ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली आएगी महिला टीम, PM मोदी करेंगे मुलाकात: सूत्र

भारत की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी. अब सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों से मिल सकते हैं. सूत्रों की मानें तो भारतीय टीम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए 4 या 5 नवंबर को दिल्ली आ सकती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता बनने का सपना साकार किया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद वनडे विश्व कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई है. इस ऐतिहासिक जीत को हर भारतीय ने एक त्यौहार के रूप में मनाया. देशवासियों ने देर रात तक आतिशबाजी कर अपनी टीम की जीत का जश्न मनाया. 

पीएम मोदी से मिलेंगी महिला टीम

भारत की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी. अब सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों से मिल सकते हैं. सूत्रों की मानें तो भारतीय टीम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए 4 या 5 नवंबर को दिल्ली आ सकती है.

रोहित एंड कंपनी से भी मिले थे पीएम

आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली टीम से भी प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था. पुरुष विश्व कप के फाइनल में हार के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने टीम से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया था.  

पीएम मोदी ने टीम को दी बधाई

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक पल पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी और इसे “ऐतिहासिक जीत” करार दिया. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फ़ाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत! यह जीत अद्भुत कौशल, आत्मविश्वास और टीम भावना का परिणाम है. यह आने वाली पीढ़ियों की खिलाड़ियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.” 


मोदी ने कहा कि यह जीत केवल एक ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की बेटियों की मेहनत, समर्पण और जज्बे की मिसाल है. उन्होंने कहा कि यह पल पूरे देश के लिए गर्व से सिर ऊंचा करने वाला है.

calender
03 November 2025, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag