फिर टूट सकता है RCB का ख्वाब, पंजाब को मिलेगी सीधे फाइनल की टिकट!
आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमें अब तक एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. लीग चरण में शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था, जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर रही थी. बेंगलुरु की टीम अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है और 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना देख रही है. ऐसे में ये मैच उसके लिए काफी अहम है, लेकिन मौसम और नियम दोनों उसकी राह में रोड़ा बन सकते हैं.
बारिश बनी RCB के लिए खतरा
अगर यह मुकाबला बारिश या किसी अन्य कारण से रद्द हो जाता है, तो बेंगलुरु के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. IPL के नियमों के अनुसार, यदि क्वालीफायर-1 किसी कारणवश नहीं खेला जा सका, तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम यानी पंजाब किंग्स सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. दोनों टीमों के 19-19 अंक थे, लेकिन पंजाब का नेट रन रेट (+0.372) आरसीबी (+0.301) से बेहतर था.
हालांकि RCB के लिए उम्मीदें पूरी तरह खत्म नहीं होंगी. टॉप-2 में रहने की वजह से उसे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. अगर पंजाब के खिलाफ मैच रद्द हो जाता है, तो RCB क्वालीफायर-2 खेलेगी, जिसमें उसका सामना एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से होगा.
दोनों टीमें शानदार फॉर्म में
पंजाब और बेंगलुरु दोनों ही टीमों ने हाल के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आरसीबी ने अपने पिछले सात मैचों में केवल एक बार हार का सामना किया है, जबकि पंजाब किंग्स ने भी छह में से पांच मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमें पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगी, लेकिन मौसम का मिजाज किसी की भी मेहनत पर पानी फेर सकता है.


