रोजर बिन्नी की जगह लेंगे राजीव शुक्ला, बीसीसीआई अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे
राजीव शुक्ला को बीसीसीआई द्वारा एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाने वाली है. वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत शुक्ला अब बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष के रूप में राजीव शुक्ला की नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है. वे मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 19 जुलाई को समाप्त हो रहा है. बिन्नी इस तारीख को 70 वर्ष के हो जाएंगे, जो बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा है. बोर्ड के नियमों के अनुसार, 70 वर्ष की आयु के बाद कोई व्यक्ति इस पद पर बने नहीं रह सकता.
राजीव शुक्ला इस समय बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. सूत्रों के अनुसार, उन्हें अगले तीन महीनों के लिए अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाएगा. जब तक नए पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, शुक्ला बोर्ड का संचालन करेंगे.
रोजर बिन्नी ने कब संभाला था पदभार?
रोजर बिन्नी ने 2022 में बीसीसीआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला था. उन्होंने सौरव गांगुली की जगह ली थी. बतौर खिलाड़ी, बिन्नी भारतीय क्रिकेट इतिहास के प्रमुख गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले, जिसमें कुल 126 विकेट अपने नाम किए. खास तौर पर 1983 के वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 18 विकेट चटकाए और भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई.
Rajeev Shukla likely to become acting BCCI president in July: Sources
— ANI Digital (@ani_digital) June 2, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/ciHZgODHsb#RajeevShukla #BCCI #RogerBinny #cricket pic.twitter.com/NHK4gCRaBy
वहीं, राजीव शुक्ला का क्रिकेट प्रशासन में लंबा अनुभव रहा है. वे 2020 से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं और इससे पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में सचिव की भूमिका निभा चुके हैं. साथ ही, 2018 तक वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन भी रह चुके हैं.


