score Card

एक और रिकॉर्ड से तीन विकेट दूर रवींद्र जडेजा, सीएसके की ओर से हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

जडेजा ने 7.60 की इकॉनमी रेट से 167 पारियों में 138 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें तीन बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट शामिल हैं. अगर वह मैच में या अगले मैच में तीन और विकेट लेने में सफल रहे, तो बाएं हाथ के स्पिनर ब्रावो को पीछे छोड़कर CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आज इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी आज एक्शन में होंगे और उनके पास इस शाम को अपने लिए यादगार बनाने का मौका है. जडेजा लंबे समय से CSK के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने गेंद से कई शानदार स्पेल डाले हैं. बाएं हाथ के स्पिनर आईपीएल में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इतिहास रचने के कगार पर हैं. वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से केवल तीन विकेट दूर हैं. ड्वेन ब्रावो वर्तमान में 113 पारियों में 140 विकेट लेकर इस कैश-रिच लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

आर अश्विन भी करेंगे कमाल

जडेजा ने 7.60 की इकॉनमी रेट से 167 पारियों में 138 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें तीन बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट शामिल हैं. अगर वह मैच में या अगले मैच में तीन और विकेट लेने में सफल रहे, तो बाएं हाथ के स्पिनर ब्रावो को पीछे छोड़कर CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दिलचस्प बात यह है कि रविचंद्रन अश्विन भी आईपीएल में CSK के लिए 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनने से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं.

आईपीएल इतिहास में सीएसके के लिए सर्वाधिक विकेट

खिलाड़ी        विकेट

ड्वेन ब्रावो      140
रवींद्र जडेजा   138
रवि अश्विन      95
दीपक चाहर   76
एल्बी मोर्केल   76

इसके अलावा जडेजा को टी20 क्रिकेट में सीएसके के लिए तीन विकेट लेने के साथ ही 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. इस रिकॉर्ड में, फ्रैंचाइज़ी के लिए चैंपियंस लीग टी20 में उनके प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है. इस पहलू में अगला सर्वश्रेष्ठ अश्विन है, जिन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक सीएसके के लिए 125 विकेट लिए हैं. 

Topics

calender
25 April 2025, 01:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag