score Card

चावल मिल बना आग का तांडव, जिंदा जल गए 5 मेहनतकश मजदूर

आग ऊपरी हिस्से में लगी. मिल में काम कर रहे मजदूर आग बुझाने के लिए वहां पहुंचे. लेकिन धुएं के कारण मजदूरों का दम घुटने लगा. इस कारण उसकी मिल में ही मौत हो गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के बहराइच के दरगाह क्षेत्र में स्थित एक चावल मिल में शुक्रवार सुबह आग लग गई. आग लगते ही मिल में अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने आए 8 कर्मचारी जहरीले धुएं में फंस गए. इससे 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बाकी तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि दरगाह में राजगढ़िया राइस मिल है. सुबह-सुबह मिल में अचानक आग लग गई. आग ऊपरी हिस्से में लगी. मिल में काम कर रहे मजदूर आग बुझाने के लिए वहां पहुंचे. लेकिन धुएं के कारण मजदूरों का दम घुटने लगा. इस कारण उसकी मिल में ही मौत हो गई. तीन घायल श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

अग्निशमन विभाग ने लोगों को बाहर निकाला

अग्निशमन अधिकारी विशन गोंड ने बताया कि आग लगने का कारण जानने के लिए आठ लोग ड्रायर के पास गए, जहां से धुआं निकल रहा था. हालाँकि, वे धुएं के कारण बेहोश हो गए. गोंड ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं. हमने देखा कि ड्रायर से धुआँ निकल रहा है. धुएं का कारण जानने के लिए आठ लोग ऊपर चढ़े थे. धुएं के कारण वे बेहोश हो गए. दमकल विभाग ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इनमें से पांच की मौत हो गई है और तीन का इलाज चल रहा है.

सीएम योगी ने जताया दुख 

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.

calender
25 April 2025, 12:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag