score Card

आरसीबी ने जैकब बेथेल की जगह टिम सीफर्ट को टीम में किया शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया है, क्योंकि बेथेल अपनी राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारियों के चलते आईपीएल प्ले-ऑफ में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले अपनी टीम में बदलाव करते हुए इंग्लैंड के जैकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट को शामिल किया है. बेथेल इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के चलते आगामी मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. बीसीसीआई के अनुसार, यह बदलाव 24 मई से प्रभावी माना जाएगा.

दो करोड़ के अनुबंध पर आरसीबी से जुड़ेंगे

सीफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1540 रन बनाए हैं. हालांकि उन्हें आईपीएल में सीमित अवसर मिले हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक केवल तीन मैच खेले हैं, जिनमें आखिरी बार वह साल 2022 में दिखाई दिए थे. इस बार वह आरसीबी से दो करोड़ रुपये के अनुबंध पर जुड़ेंगे.

बेंगलुरु फ्रेंचाइज़ी के लिए बेथेल का अंतिम मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. इसके बाद वह इंग्लैंड टीम से जुड़ने के लिए रवाना हो जाएंगे. आरसीबी का आखिरी लीग मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा, जिसमें बेथेल अनुपस्थित रहेंगे.

प्लेऑफ में भाग नहीं लेंगे बटलर

इस बीच, अन्य फ्रेंचाइज़ियों को भी अपने विदेशी खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर भी प्लेऑफ में भाग नहीं ले सकेंगे क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की घरेलू सीरीज़ के लिए बुलाया गया है.

प्लेऑफ में पहुंचने वाली अन्य टीमें पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस हैं. ऐसे में प्लेऑफ से पहले विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता कई टीमों की रणनीति को प्रभावित कर सकती है.

Topics

calender
22 May 2025, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag