दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से हार के बाद ऋषभ पंत ने प्रशंसकों से मांगी माफी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद ऋषभ पंत ने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए अपनी निराशा जाहिर की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद ऋषभ पंत ने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए अपनी निराशा जाहिर की. गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को प्रोटियाज़ ने 408 रनों के बेहद बड़े अंतर से शिकस्त दी, जो टेस्ट इतिहास में भारत की रनों के लिहाज़ से सबसे भारी हार साबित हुई. 

पंत ने चार पारियों में सिर्फ 49 रन मारे

इस मैच में शुभमन गिल की अनुपस्थिति के कारण पंत को बतौर कार्यवाहक कप्तान टीम की कमान संभालनी पड़ी, लेकिन न तो उनकी कप्तानी और न ही बल्लेबाज़ी टीम को संभाल पाई. पंत पूरी श्रृंखला में लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते नजर आए. चार पारियों में वह कुल मिलाकर सिर्फ 49 रन ही जुटा सके और उनका औसत 12.25 रहा. 

लगातार विफल प्रदर्शन के चलते उनकी रणनीति और नेतृत्व पर सवाल खड़े हुए. गुवाहाटी टेस्ट में बल्लेबाज़ी क्रम, फील्ड सेटिंग और गेंदबाजों के उपयोग को लेकर भी विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने उनकी आलोचना की. सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय विकेटकीपर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर अफसोस जताते हुए कहा कि पिछले पंद्रह दिनों में भारतीय टीम वह स्तर हासिल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद देश को थी. 

पंत ने लिखा कि भारत की जर्सी पहनना किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च सम्मान होता है और ऐसी स्थिति टीम को और मजबूत बनने का अवसर देती है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “इस बार हम आपकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, इसके लिए क्षमा चाहते हैं. लेकिन खेल हमेशा सीखने, परिस्थितियों के अनुरूप ढलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है- चाहे वह टीम के रूप में हो या व्यक्तिगत स्तर पर. 

हार पर क्या बोले पंत?

भारत का प्रतिनिधित्व करना हमारे जीवन का सबसे बड़ा गर्व है. हमें पता है कि यह टीम क्या करने में सक्षम है. हम मेहनत जारी रखेंगे, दोबारा संगठित होंगे, अपनी गलतियों को सुधारेंगे और मजबूत वापसी करेंगे. पंत ने आगे प्रशंसकों का आभार जताते हुए कहा कि आपके निरंतर समर्थन और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद, जय हिंद.

हालांकि यह हार भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका रही, लेकिन पंत अब आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वह जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में फिर से मैदान पर उतरेंगे. यह मुकाबले 30 नवंबर से रांची में शुरू होने वाले हैं और पंत उम्मीद कर रहे हैं कि सीमित ओवरों के प्रारूप में वह अपनी लय वापिस हासिल कर सकेंगे और टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag