score Card

IPL 2025: ओवर रेट के फेर में तीसरी बार फंसे ऋषभ पंत, ठोका गया 30 लाख रुपए का जुर्माना

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक बार फिर ओवर रेट की गलती के लिए जुर्माना भरना पड़ा. यह इस सीजन में उनकी तीसरी गलती थी, जिसके चलते उन पर ₹30 लाख का जुर्माना लगाया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से ओवर रेट की गलती में फंस गए हैं. यह इस सीजन में उनकी तीसरी गलती है, जिसके चलते उन पर ₹30 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया है. सिर्फ पंत ही नहीं, बल्कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी भी इस गलती की कीमत चुका रहे हैं. आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह तीसरी बार हुआ है जब उनकी टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई.

मंगलवार, 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने भले ही 227 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन स्लो ओवर रेट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं. हालांकि, इस बार उन्हें सस्पेंशन से राहत मिली है, क्योंकि नए नियमों के अनुसार अब स्लो ओवर रेट पर मैच बैन नहीं लगाया जा रहा.

तीसरी बार हुई गलती ओवर रेट के फेर में फंसे पंत

आईपीएल द्वारा जारी बयान में कहा गया, "आईपीएल की न्यूनतम ओवर रेट संबंधित आचार संहिता के तहत यह पंत की टीम का इस सीजन में तीसरा अपराध था, जिस कारण ऋषभ पंत पर ₹30 लाख का जुर्माना लगाया गया है." इसके साथ ही टीम के बाकी सभी खिलाड़ी, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं, उन पर भी ₹12 लाख या उनके मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया.

पंत को मिली चेतावनी

पिछले सीजन तक यदि कोई खिलाड़ी ओवर रेट की गलती तीन बार करता था, तो उस पर एक मैच का बैन लगाया जाता था. यही कारण था कि हार्दिक पंड्या को इस सीजन का पहला मैच मिस करना पड़ा था. लेकिन इस बार आईपीएल ने नियमों में बदलाव करते हुए सस्पेंशन की जगह केवल आर्थिक दंड को प्राथमिकता दी है. ऐसे में अगर पंत अगली सीजन में फिट रहते हैं और टीम में रहते हैं, तो वह शुरुआती मुकाबले में खेलते नजर आएंगे.

55 गेंदों में पंत ने जड़ा शतक

भले ही ऋषभ पंत पर ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगाया गया हो, लेकिन उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. लखनऊ की ओर से खेलते हुए पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा, जो इस टीम के लिए उनका पहला शतक था. उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में यह शतक पूरा किया. इससे पहले मिचेल मार्श ने इस सीजन का छठा अर्धशतक जड़ा और टीम को 227 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

जितेश शर्मा के तूफान के आगे फीकी पड़ी पंत की पारी

हालांकि, पंत की शानदार पारी को जितेश शर्मा ने फीका कर दिया. जितेश ने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक अंदाज में जीत दिला दी. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर इस सीजन में 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर समाप्त हुआ.

खेल भावना की मिसाल बने पंत

मैच के दौरान एक और घटना ने पंत को सुर्खियों में ला दिया. जब डिगवेश राठी ने जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया, तब पंत ने अपील को वापस लेकर खेल भावना का परिचय दिया. यह कदम दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना.

Topics

calender
28 May 2025, 05:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag