1 महीने में 56% की छलांग, 5 साल में 2000% रिटर्न... जानिए आज क्यों छाया रहा Apollo Micro Systems का शेयर?
डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की प्रमुख कंपनी Apollo Micro Systems के शेयरों ने बुधवार को शेयर बाजार में धमाकेदार प्रदर्शन किया. कंपनी के शेयर ने 1 महीने में 56% और 5 साल में 2,000% से ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशकों को चौंका दिया है.

Apollo Micro Systems: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रोमैकेनिकल समाधानों के लिए जानी जाने वाली कंपनी Apollo Micro Systems के शेयरों ने बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया. कंपनी का शेयर एनएसई पर दोपहर के सौदों में करीब 15% की तेजी के साथ ₹179.16 पर ट्रेड कर रहा था और अंत में ₹179 पर बंद हुआ, जो 14.88% की बढ़त को दर्शाता है.
Apollo Micro Systems के शेयर ने बीते पांच वर्षों में निवेशकों को 2,023% तक का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं, सिर्फ पिछले एक महीने में ही इसने करीब 56% की तेजी दिखाई है. कंपनी की लगातार मजबूत होती वित्तीय स्थिति, नई डील्स और रणनीतिक अधिग्रहणों ने बाजार में इसके प्रति निवेशकों का भरोसा और भी मजबूत किया है.
मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस ने बढ़ाया भरोसा
Apollo Micro Systems ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रिपोर्ट पेश की है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बड्डम करुणाकर रेड्डी ने कहा, "FY25 हमारे लिए एक ऐतिहासिक साल रहा जिसमें हमने अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है."
कंपनी का राजस्व ₹562.07 करोड़ तक पहुंचा, जो सालाना आधार पर 51.24% की वृद्धि दर्शाता है. EBITDA ₹132 करोड़ रहा, जिसमें 54% की सालाना वृद्धि और 23.50% का EBITDA मार्जिन शामिल है. वहीं, नेट प्रॉफिट में 81.18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
डिफेंस एविएशन के लिए एडवांस्ड प्रोजेक्ट
कंपनी ने बताया कि वह एक अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम के विकास में जुटी है, जिसका उपयोग सिविल और मिलिट्री एयरक्राफ्ट में किया जाएगा. हालांकि इस प्रोजेक्ट की तकनीकी जानकारी और डिटेल्स एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) के तहत गोपनीय रखी गई हैं.
डिविडेंड और अधिग्रहण से भी निवेशकों को खुशी
Apollo Micro Systems के बोर्ड ने ₹1 प्रति शेयर पर ₹0.25 (25%) फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसे AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा.
इसके अलावा, कंपनी ने IDL Explosives Ltd. का अधिग्रहण भी किया है. यह अधिग्रहण कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ भारत की डिफेंस सप्लाई चेन में इसकी स्थिति को और मजबूत करेगा.
FY26 और FY27 का दृष्टिकोण
Apollo Micro Systems ने कहा कि वह अगले दो वर्षों में अपने कोर बिजनेस से 45% से 50% की CAGR ग्रोथ की उम्मीद कर रही है. यह ग्रोथ स्वस्थ ऑर्डर बुक और कई उत्पादों के प्रोडक्शन फेज़ में पहुंचने से प्रेरित है.
कंपनी ने बताया कि FY26 की पहली छमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार होगा, जो फेवरएबल प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेशनल लेवरेज के चलते संभव होगा. हालांकि, पूंजी निवेश के चलते FY26 की दूसरी छमाही और FY27 में मार्जिन ग्रोथ थोड़ी धीमी रह सकती है.
जियोपॉलिटिकल तनाव से बढ़ी देशी रक्षा प्रणालियों की मांग
Apollo Micro Systems ने बताया कि हालिया भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते देश में स्वदेशी रक्षा समाधानों की मांग में जबरदस्त तेजी आई है. कंपनी ने कहा, "हमारी कई प्रणालियों का परीक्षण सफल रहा और इस दौरान डिफेंस वैल्यू चेन में जबरदस्त दिलचस्पी और एंगेजमेंट देखने को मिला."
शेयर ने रचा मुनाफे का इतिहास
Apollo Micro Systems के शेयर ने पिछले एक महीने में 56%, छह महीनों में 85%, एक साल में 64% और पांच सालों में 2,023% का रिटर्न देकर लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है. यह न केवल निवेशकों के लिए एक वेल्थ क्रिएटर साबित हुआ है, बल्कि डिफेंस सेक्टर में भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक अहम कदम है.


