score Card

राजस्थान बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट, 93.6% छात्र सफल

राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसे छात्र वेबसाइट, SMS या DigiLocker के जरिए देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी और मार्कशीट डाउनलोड या प्रिंट की जा सकती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं के नतीजे आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं. लाखों विद्यार्थियों का लंबे समय से जिस परिणाम का इंतजार था, वह अब उनकी स्क्रीन पर उपलब्ध है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. केवल रोल नंबर दर्ज करते ही पूरी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे छात्र डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं.

1 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में लिया था हिस्सा 

इस वर्ष करीब 11 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था. परिणाम के अनुसार, 93.6% विद्यार्थी सफल हुए हैं. इसके साथ ही बोर्ड द्वारा प्रवेशिका परीक्षा में शामिल हुए 7,324 छात्रों के भी नतीजे घोषित किए गए हैं. RBSE ने इससे पहले 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम 22 मई को जारी किए थे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया, वहीं बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने छात्रों की संख्या की जानकारी दी. परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं और अंतिम पेपर 4 अप्रैल को हुआ था.

जिन छात्रों को इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल रही है या वेबसाइट स्लो चल रही है, वे एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल में ‘RAJ10 <रोल नंबर>’ टाइप कर 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. कुछ ही पलों में रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा.

 DigiLocker अकाउंट

इसके अलावा, जिन छात्रों के पास DigiLocker अकाउंट है, वे वहां से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद "Rajasthan Board" सेक्शन में जाकर "Class 10 Result/Certificate" चुनें और रोल नंबर दर्ज करें. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं, “Class 10 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें, रोल नंबर डालें और सबमिट करें. फिर आप रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

calender
28 May 2025, 04:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag