Rishabh Pant: भारतीय टीम में वापसी के लिए ऋषभ पंत कर रहे हैं कड़ी मेहनत, वेट लिफ्टिंग करते आए नजर, देखें वीडियो
Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इतना ही नहीं पंत की मेहनत रंग ला रही है और वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर से चोटिल चल रहे हैं. ऋषभ पंत पिछले साल एक कार हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें पंत की जान बाल-बाल बची थी. हालांकि पंत ने अपने सोशल मीडिया पर कार हादसे की तारीख बायो में लिखकर अपना दूसरा जन्म मान लिया है. वहीं ऋषभ पंत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इतना ही नहीं पंत की मेहनत रंग ला रही है और वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इस समय वो वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आए हैं. हालांकि एकदिवसीय विश्व कप से पहले वो पूरी तरह फिट हो सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं कि वो तेजी से फिट हो रहे हैं.
Rishabh Pant is working hard for his return.
Come back soon, Pant. pic.twitter.com/zWdZGQoskX— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2023
30 दिसंबर 2022 को हुआ था कार हादसा -
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को सुबह (तड़के) अपने घर रुड़की जा रहे थे और अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे. हालांकि किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी और इस हादसे में पंत को बेहद गंभीर चोटें आई थी. हालांकि पंत की जान बच गई और वो क्रिकेट के एक्शन से काफी लंबे समय के लिए दूर चले गए हैं. हालांकि उनके चाहने वालों ने उनके लिए दुआ की है, जो अब धीरे-धीरे रंग ला रही है.


