ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में ठोका शतक, तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा.

हेडिंग्ले, लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा किया. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत हो रहे इस मुकाबले में पंत की यह पारी भारत के लिए बेहद अहम साबित हुई. साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 7 टेस्ट शतक दर्ज हैं, जबकि एमएस धोनी ने अपने करियर में 6 टेस्ट शतक लगाए थे. इस सूची में रिद्धिमान साहा 3 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. फारुख इंजीनियर, सैयद किरमानी और बुधि कुंदरन जैसे पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी इस सूची में शामिल हैं, लेकिन पंत ने अपनी आक्रामक और लयबद्ध बल्लेबाजी से खुद को इस फेहरिस्त में शीर्ष पर पहुंचा दिया है.
India have their third centurion of the game as Rishabh Pant brings up a stylish 7️⃣th Test hundred 🔥#ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1HkGLm pic.twitter.com/zAAR5eIXeA
— ICC (@ICC) June 21, 2025
शोएब बशीर की गेंद पर जड़ा छक्का
पंत ने यह शतक इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 146 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. शतक पूरा करने के बाद उनका सेलिब्रेशन भी चर्चा में रहा, जब उन्होंने मैदान पर एक फ्रंट फ्लिप लगाकर अपने अंदाज में जश्न मनाया.