score Card

सबसे ज्यादा छक्के मार रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, शाहिद अफरीदी को पछाड़ा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में रोहित ने अपनी पावर-हिटिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन लंबे छक्के लगाकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत के पूर्व कप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने रांची में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज़ के शुरुआती मुकाबले में उन्होंने ऐसा कारनामा किया, जिसकी गूंज लंबे समय तक क्रिकेट जगत में सुनाई देगी. 

सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ रहे रोहित ने अपनी उसी बेहतरीन लय को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में भी जारी रखा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में रोहित ने अपनी पावर-हिटिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन लंबे छक्के लगाकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

मैच से पहले उन्हें शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र तीन छक्कों की दरकार थी. उन्होंने यह उपलब्धि बड़ी सहजता के साथ हासिल कर ली. जैसे ही उनका तीसरा छक्का हवा में तैरता हुआ सीमा रेखा के पार गया, स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक खुशी से झूम उठे और रोहित के नाम एक नया अध्याय जुड़ गया.

रोहित शर्मा का ताबड़तोड़ अंदाज

रोहित शर्मा अपने ताबड़तोड़ अंदाज़ और बड़े शॉट खेलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. वर्षों से वे भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके हैं, लेकिन यह उपलब्धि उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक वनडे बल्लेबाज़ों में और भी ऊंचा स्थान दिलाती है. खास बात यह है कि रोहित की बल्लेबाज़ी में केवल ताक़त ही नहीं, बल्कि टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. यही कारण है कि क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट में उनके छक्कों का आंकड़ा लगातार बढ़ता चला गया.

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों की सूची अब इस प्रकार है:

1. 352– रोहित शर्मा
2. 351 – शाहिद अफरीदी
3. 331 – क्रिस गेल
4. 270 – सनथ जयसूर्या
5. 229 – एमएस धोनी

इस उपलब्धि ने न केवल रोहित के कद को और बड़ा किया है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी यह गर्व का क्षण है. आने वाले मैचों में उनसे और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. प्रशंसकों का मानना है कि अगर रोहित इसी तरह खेलते रहे, तो वे कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रांची के इस मुकाबले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘हिटमैन’ जब रंग में आते हैं, तो गेंदबाज़ों के लिए मुश्किलें बढ़ना तय है.

calender
30 November 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag