score Card

सचिन, द्रविड़ और कोहली के क्लब में रोहित शर्मा ने मारी एंट्री....इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए और चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और अपने करियर में वनडे में सबसे ज्यादा 354 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया. इससे पहले इस उपलब्धि को सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने ही हासिल किया था. रोहित शर्मा की इस सफलता ने उन्हें भारतीय क्रिकेट में एक खास मुकाम पर ला खड़ा किया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार फॉर्म

रोहित शर्मा वर्तमान समय में अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी की उच्च गुणवत्ता का परिचय दिया था. शनिवार को खेली गई अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने अपने करियर के 20,000 रन पूरे किए, जो उनकी लंबी और सफल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यात्रा का प्रतीक है.

भारतीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की बात
भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने कुल 34,357 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले कुल 27,910 रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ के नाम 24,208 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा ने इन दिग्गजों की बराबरी करते हुए भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है.

रोहित शर्मा ने वनडे में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
रोहित शर्मा ने रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में तीन छक्के लगाकर वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने अब तक 277 वनडे मैचों में कुल 354 छक्के जड़े हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम था, जिन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए थे. रोहित ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपनी बल्लेबाजी के आक्रामक अंदाज का विश्व स्तर पर परिचय दिया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित की अहमियत
रोहित शर्मा की उपलब्धियाँ केवल व्यक्तिगत कीर्तिमान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में भी अहम योगदान दिया है. उनकी बल्लेबाजी तकनीक, अनुभव और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना दिया है. उनका यह 20,000 रन का रिकॉर्ड आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

calender
06 December 2025, 07:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag