रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी गई, शुभमन गिल बने नए कप्तान... जानिए जीत प्रतिशत के हिसाब से टॉप 5 कप्तानों की लिस्ट
India ODI captain : भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल को सौंप दी गई है. रोहित ने 77.27% जीत के साथ सफल कप्तानी की थी. वनडे में सबसे अधिक जीत प्रतिशत क्लाइव लॉयड (77.71%) के नाम है. रिकी पोंटिंग, हैंसी क्रोनिए और विराट कोहली भी टॉप 5 में हैं. अब शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नई शुरुआत करेगा.

India ODI captain : भारतीय क्रिकेट में नेतृत्व को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है. रोहित शर्मा, जो पिछले कुछ वर्षों में भारतीय वनडे टीम की अगुवाई कर रहे थे, अब कप्तानी से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टीम में यह बदलाव सबके लिए चौंकाने वाला रहा, खासकर तब जब रोहित की कप्तानी में भारत ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया था.
जीत प्रतिशत में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा
क्लाइव लॉयड: वनडे इतिहास के सबसे सफल कप्तान
क्लाइव लॉयड ने 1975 से 1985 के बीच वेस्टइंडीज की कप्तानी करते हुए कुल 84 मैचों में से 64 में जीत दर्ज की थी. उनके कार्यकाल में वेस्टइंडीज ने दो बार विश्व कप जीता और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपना दबदबा कायम रखा. उनकी कप्तानी को आज भी सबसे प्रभावशाली माना जाता है.
रिकी पोंटिंग और हैंसी क्रोनिए की कप्तानी का प्रभाव
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम भी इस सूची में आता है. पोंटिंग ने 230 वनडे में कप्तानी की और 165 में जीत दर्ज की. उनका जीत प्रतिशत 76.14% रहा, जो उन्हें तीसरे नंबर पर रखता है. वहीं, साउथ अफ्रीका के हैंसी क्रोनिए ने 138 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 99 में जीत दर्ज की. उनका जीत प्रतिशत 73.70% रहा. हालांकि क्रोनिए का करियर अंततः विवादों के कारण खत्म हुआ, लेकिन कप्तानी में उन्होंने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
विराट कोहली की कप्तानी में भारत की स्थिति
विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक भारतीय टीम की कप्तानी की. उनके नेतृत्व में भारत ने 95 में से 65 वनडे जीते और उनका जीत प्रतिशत 70.43% रहा. कोहली की कप्तानी में टीम ने कई अहम द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम कीं, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी जीतने में वह चूक गए. हालांकि, कोहली अब टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे और आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैदान पर नज़र आएंगे.
शुभमन गिल के सामने नई चुनौती
अब शुभमन गिल के सामने एक बड़ी ज़िम्मेदारी है. युवा उम्र में कप्तानी मिलने के बाद गिल को खुद को एक कुशल लीडर के तौर पर साबित करना होगा. रोहित, कोहली, पोंटिंग और लॉयड जैसे दिग्गजों की उपलब्धियां उनके सामने एक उच्च मानक स्थापित करती हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए एक अग्निपरीक्षा की तरह होगा, जो यह तय करेगा कि वह लंबे समय तक इस भूमिका को निभा सकते हैं या नहीं.
गिल के नेतृत्व में 19 अक्टूबर से शुरुआत
शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करेगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल, जिन्होंने बल्लेबाज़ के तौर पर खूब नाम कमाया है, कप्तान के रूप में कैसी शुरुआत करते हैं. अब जबकि रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी एक बार फिर खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा हैं, गिल को उनके अनुभव से सीखने का भी मौका मिलेगा. कप्तानी की इस नई यात्रा में भारतीय क्रिकेट के भविष्य की दिशा तय होना तय है.


