score Card

ज़ुबीन गर्ग की मौत मामले में पत्नी गरिमा ने न्याय की मांग की, बोली- आरोपी को कड़ी स कड़ी सजा मिलनी चाहिए

Zubeen Garg murder investigation : लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत के बाद उनकी पत्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. फिर भी मैं कहना चाहती हूं कि जो भी इस मामले में दोषी हो उसे अंतिम सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. जुबीन गर्ग को न्याय मिलना ही चाहिए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Zubeen Garg murder investigation : लोकप्रिय असमिया गायक ज़ुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने अपने पति के लिए न्याय की सख्त मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कोई गलती की है तो उसे अंतिम सजा मिलनी चाहिए. गरिमा ने न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा जताया और उम्मीद जताई कि सरकार इस मामले में सही फैसला लेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जुबीन गर्ग कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, इसलिए उनके मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

बैंडमेट ने जताई गहरी साजिश की आशंका

गरिमा की बातों के बीच, ज़ुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि गायक को उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर के एक फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंत ने जहर दिया था. इस आरोप के बाद पुलिस ने गोस्वामी, अमृतप्रभा महंत और सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार कर 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि ज़ुबीन की मौत को दुर्घटना बताने के लिए एक साजिश रची गई थी और सिद्धार्थ शर्मा ने संदिग्ध व्यवहार किया था.

पुलिस ने गरिमा को सौंपी दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
इस बीच, असम पुलिस ने गरिमा को दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सौंपी है. यह रिपोर्ट गुवाहाटी के काहिलीपारा इलाके में उनके घर पहुंचाई गई. इस रिपोर्ट के बाद मामले की जांच और भी गहराई से हो रही है.

विशेष जांच दल की जांच जारी
असम सरकार ने जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. SIT इस रहस्यमय मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, जिसमें गायक की मौत सिंगापुर के समुद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी.

गर्ग की मौत के मामले ने कई राज खोले
ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले ने कई राज खोले हैं और आरोप-प्रत्यारोप की एक जटिल कहानी सामने आई है. गरिमा सैकिया गर्ग की न्याय की मांग, बैंडमेट के गंभीर आरोप और पुलिस की जांच इस मामले को और गंभीर बना रहे हैं. अब देखना यह है कि SIT की जांच से सच कितनी तेजी से उजागर होता है और आरोपी न्याय के कटघरे में आते हैं. इस पूरे मामले ने संगीत जगत और जनता दोनों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

calender
04 October 2025, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag