score Card

RR VS LSG: क्या लखनऊ के खिलाफ नहीं खेलेंगे संजू सैमसन? राहुल द्रविड़ ने दी बड़ी अपडेट

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में होने वाले आईपीएल 2025 मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछली भिड़ंत में बल्लेबाजी के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई थी. कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को आगामी मुकाबले में अपने कप्तान संजू सैमसन के बिना उतरना पड़ सकता है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में होने वाले इस मैच में सैमसन की अनुपस्थिति टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई थी, जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा.

संजू सैमसन ने उस मुकाबले में 19 गेंदों पर 31 रन बनाए थे, लेकिन लेग स्पिनर विप्रज निगम की गेंद पर कट शॉट खेलते समय उन्हें पेट के पास खिंचाव महसूस हुआ. इस चोट के चलते वे सुपर ओवर में भी हिस्सा नहीं ले सके, और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

कोच राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने कहा, "संजू को पेट के हिस्से में थोड़ा दर्द महसूस हुआ. इसलिए हमने स्कैन करवाया है. आज उन्होंने स्कैन करवाया है और अब हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. जब हमें चोट की गंभीरता की पूरी जानकारी मिल जाएगी, तब हम आगे का फैसला लेंगे और देखेंगे कि क्या होता है."

पहले भी लग चुकी है चोट

इस सीजन में संजू सैमसन पहले भी चोट की समस्या से जूझ चुके हैं. शुरुआती तीन मैचों में वे इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में नजर आए थे क्योंकि उनके अंगूठे में चोट थी, जिससे वे विकेटकीपिंग नहीं कर पाए. इस दौरान टीम की कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर रियान पराग को दिया गया था.

पंजाब के खिलाफ की थी कप्तानी में वापसी

हालांकि, संजू ने 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कप्तानी करते हुए वापसी की थी. यह मैच राजस्थान ने महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 50 रन से जीता था. इसके बावजूद , 2008 की चैंपियन टीम का यह सीजन अब तक काफी मुश्किलों भरा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 7 मैचों में सिर्फ 4 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.

लगातार हार का सामना कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अब सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी. ऐसे में अगर उनके शीर्ष बल्लेबाज और कप्तान संजू सैमसन इस मुकाबले से बाहर रहते हैं, तो टीम की परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं.

Topics

calender
19 April 2025, 08:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag