score Card

गुवाहटी टेस्ट में कप्तान गिल का रिप्लेसमेंट कौन? सहवाग के साथ ओपनिंग करने वाले दिग्गज ने बताया ये नाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे. गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उनके गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इसी कारण क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों के बीच यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि अगर गिल उपलब्ध नहीं होते, तो प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

स्पोर्ट्स: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे. गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उनके गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इसी कारण क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों के बीच यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि अगर गिल उपलब्ध नहीं होते, तो प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी. 

गिल के खेलने पर सस्पेंस

अभ्यास सत्र में शुभमन गिल दिखाई नहीं दिए. इससे यह अंदेशा और बढ़ गया है कि शायद वह समय पर फिट नहीं हो पाएंगे. ऐसे में सवाल उठते हैं कि गिल के स्थान पर किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है? क्या बेंच पर मौजूद साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल को उतारा जाएगा, या फिर टीम प्रबंधन कोई नया विकल्प चुन सकता है? इसी मुद्दे पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है कि रुतुराज गायकवाड़ गिल के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

कोलकाता टेस्ट में मिली हार

पहले टेस्ट में भारतीय टीम छह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरी थी. यह रणनीति टीम के लिए उल्टी पड़ गई. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया, जिसके कारण भारत को 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस प्रदर्शन के बाद से टीम की रणनीति पर कई पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा रहे हैं.

आकाश चोपड़ा ने दी सलाह

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में शामिल करने पर विचार होना चाहिए. उन्होंने बताया कि गायकवाड़ को टीम में शामिल करना आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम पहले से घोषित है और किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया गया है. हालांकि, शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन उनके खेलने को लेकर संशय बरकरार है.

आकाश ने ऋतुराज को बताया बेस्ट ऑपशन

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि यदि गिल उपलब्ध नहीं होते हैं, तो टीम को एक नए खिलाड़ी की जरूरत पड़ेगी. उनके मुताबिक, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. पहले ही टीम में छह लेफ्ट-हैंडर्स मौजूद हैं. ऐसे में सातवें बाएं हाथ के बल्लेबाज को खिलाना सही फैसला नहीं होगा. इसलिए दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ टीम संतुलन के लिए अधिक उपयुक्त रहेंगे.

'भारतीय टीम के लिए एक विश्वसनीय विकल्प'

उन्होंने यह भी बताया कि गायकवाड़ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. चाहे रणजी ट्रॉफी हो या दलीप ट्रॉफी, उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी तकनीक भी टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से मजबूत मानी जाती है. इसके अलावा गुवाहाटी का वही मैदान है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में शतक लगाया था. अंत में आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम के लिए एक विश्वसनीय विकल्प हो सकते हैं, खासकर तब जब शुभमन गिल के खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई है.

calender
18 November 2025, 04:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag