score Card

शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में रचा इतिहास, 5वें टेस्ट में घर से बाहर भारत की जीत का सूखा किया खत्म

भारत ने केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर की और विदेशी ज़मीन पर 93 साल में पहली बार पांचवां टेस्ट जीता. मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाज़ी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत ने केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली. इस ऐतिहासिक जीत में मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने. भारत ने 374 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए इंग्लैंड को बेहद करीबी अंतर से पराजित किया.

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास 

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए विदेशी धरती पर किसी टेस्ट श्रृंखला के पांचवें मैच में पहली बार जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने पांचवां टेस्ट 16 बार खेला था लेकिन जीत कभी नहीं मिली थी. छह में हार और 10 मैच ड्रॉ रहे थे.

चौथे दिन के अंतिम सत्र और पांचवें दिन का खेल पूरी तरह भारतीय गेंदबाज़ों के नाम रहा. हैरी ब्रुक और जो रूट के बीच 195 रनों की साझेदारी के बाद इंग्लैंड मजबूत स्थिति में लग रहा था, लेकिन साझेदारी टूटते ही भारत ने वापसी की और अंतिम सत्र में हालात पलट दिए.

सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर बनाया दबाव 

जैसे ही गेंद मूव करने लगी, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. जैकब बेथेल पहले शिकार बने, फिर जो रूट के आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीदें डगमगाने लगीं. जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन जैसे-तैसे क्रीज़ पर टिके रहे, लेकिन खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रुका.

अंतिम दिन जब खेल फिर शुरू हुआ, तो भारत ने मौके का पूरा फायदा उठाया. तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए बचे हुए चार विकेट झटके और भारत ने 93 साल बाद इस स्थिति में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

calender
04 August 2025, 08:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag