पुलवामा हमले में शहीद जवान के बेटे ने क्रिकेट में लहराया परचम, अंडर-19 टीम में चयन, सहवाग ने दी जानकारी
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया था. अब, 6 साल बाद सहवाग ने एक खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग का हाल ही में हरियाणा की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हो गया है.

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया था. अब, 6 साल बाद सहवाग ने एक खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग का हाल ही में हरियाणा की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हो गया है.
सहवाग ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सहवाग ने 14 फरवरी को सोशल मीडिया पर पुलवामा हमले की छठी वर्षगांठ पर दुख व्यक्त किया और साथ ही जानकारी दी कि विजय सोरेंग के बेटे राहुल का अंडर-19 टीम में चयन हुआ है. सहवाग ने पोस्ट में लिखा, "दुखद दिन को 6 साल हो गए, लेकिन इन बहादुर जवानों की शहादत की भरपाई नहीं हो सकती. राहुल सोरेंग और शहीद राम वकील के बेटे अर्पित सिंह पिछले 5 सालों से सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे हैं, जो एक शानदार एहसास है. राहुल को हाल ही में हरियाणा की अंडर-19 टीम में चुना गया है. सभी बहादुरों को नमन."
राहुल सोरेंग का अंडर-19 टीम में चयन
राहुल सोरेंग झारखंड के गुमला जिले का रहने वाला है. उसके पिता विजय सोरेंग, जो सीआरपीएफ की 82वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल थे, पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे. विजय सोरेंग 1993 में सेना में भर्ती हुए थे.
वीरेंद्र सहवाग का अंतर्राष्ट्रीय करियर
वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए शानदार करियर बनाया. उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन, 251 वनडे में 8273 रन और 19 टी20 मैचों में 394 रन बनाए.


