score Card

अब इस टीम से खेलते नजर आएंगे 'लॉर्ड' शार्दुल, LSG से हुए ट्रेड

दुनिया की सबसे सफल लीग में से एक मानी जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन शुरू होने में अभी समय बचा है, लेकिन टीमों को लेकर रणनीति बनाना शुरू हो गया है. फिलहाल, ट्रेड को लेकर रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar


स्पोर्ट्स: दुनिया की सबसे सफल लीग में से एक मानी जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन शुरू होने में अभी समय बचा है, लेकिन टीमों को लेकर रणनीति बनाना शुरू हो गया है. फिलहाल, ट्रेड को लेकर रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 

शार्दुल ठाकुर की 'घर वापसी'

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अब आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा बन गए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से ट्रेड करके मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. यह फैसला उनके लिए खास है.

 टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन किया

पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल को एक चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के रूप में 2 करोड़ रुपये की कीमत पर टीम में शामिल किया था. उन्होंने उस सीजन में 10 मैच खेले थे और टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन किया था. अब आईपीएल 2026 सीजन से पहले उन्हें मुंबई इंडियंस ने उसी राशि पर ट्रेड किया है.

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शार्दुल ठाकुर जिन भी टीमों का हिस्सा बने, वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को योगदान दिया. मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनकी मौजूदा फीस 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में जोड़ा है. मुंबई इंडियंस के टीम प्रबंधन ने भी शार्दुल के आने पर खुशी जताई है.

आईपीएल करियर का तीसरा ट्रेड

शार्दुल ठाकुर अब तक अपने आईपीएल करियर में 105 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 107 विकेट झटके हैं. बल्लेबाजी में उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन है. तेज गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में तेज रन बनाने की क्षमता उन्हें एक उपयोगी ऑलराउंडर बनाती है. यह शार्दुल ठाकुर के आईपीएल करियर का तीसरा ट्रेड है. साल 2017 में उन्हें पंजाब किंग्स से राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने खरीदा था. इसके बाद 2023 से पहले वे दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए थे और अब लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस में जाने के साथ उन्होंने फिर से एक नई शुरुआत की है.

calender
13 November 2025, 10:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag