T20 World Cup 2024: कल होगा भारत और आयरलैंड के बीच मैदानी जंग, टीम इंडिया खेलेगी पहला मुकाबला
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला जब कल खेला जाएगा तो भारतीय टीम मुख्य मुकाबले में खेलने के लिए कोहली नहीं जाएंगे, मगर कल का मुकाबला बहुत ही शानदार होने वाला है.

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेरले के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं मैच खेलने अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें सारी टीमों ने कई बेहतर प्रदर्शन दिए है, मगर टीम इंडिया अभी मैदान में नहीं उतरी है, भारतीय टीम का अभी मैदान में उतरना है.
बता दें कि कल यानी 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला होने वाला है. जबकि मैच को लेकर अंदाजा सही नहीं लगाया जा रहा है.
न्यूयार्क में आयरलैंड और भारत का मुकाबला
भारत और आयरलैंड का पहला मुकाबला कल खेला जाना है. जिसे न्यूयार्क के स्टेडियम पर खेला जाना है, मगर इस मैदान पर जो पहला मैच खेला गया है, उसमें पिच को लेकर दिक्कत बताई जा रही है. ये मैच बीते 3 जून को ही श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, उस दौरान दोनों टीमें मैदान में थीं, इतना ही नहीं दोनों क्रिकेट टीमों को मैच जगत की बड़ी टीमें मानी कही जाती है.
लेकिन इस मुकाबले में स्कोरो की गिनती बहुत कम रही. जबकि सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 19.1 ओवर तक बल्लेबाजी की इसके अलावा 77 रन बनाने में कामयाब रही. भारत बनाम आयरलैंड की टीमें कल यानी 5 जून को रात 8 बजे से नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी, इस मैच के लिए टॉस का समय शाम 7.30 बजे होगा.
भारतीय टीम के टी20 विश्व कप के पुराने रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भारतीय टीम साल 2007 में टी20 विश्व कप जीत का परचम लहरा चुकी है, जबकि आयरलैंड की टीम साल 2009 में सुपर-8 में ही जगह बना पाई थी. टी20 विश्व कप साल 2022 में भारतीय टीम को सेमीफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद आयरलैंड की टीम सुपर-12 से बाहर हो गई थी.


