बेंगलुरु में टीम इंडिया का फिटनेस सेशन...रोहित शर्मा, गिल, बुमराह समेत इन खिलाड़ियों ने पास किया फिटनेस टेस्ट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. उनके साथ शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ियों ने भी सफलतापूर्वक टेस्ट पार किया. फिटनेस पास करने के बाद रोहित अब अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज और शुभमन गिल एशिया कप 2025 में उपकप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं.

Team India players fitness Test : टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित कई खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे, जहां BCCI द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट हुए. इस दौरान सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर थीं, जिन्होंने बिना किसी परेशानी के फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. उनके साथ शुभमन गिल, जितेश शर्मा और बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने भी यह टेस्ट सफलतापूर्वक पार किया.
रोहित शर्मा का अगला असाइनमेंट वनडे सीरीज
यो-यो के साथ ब्रॉन्को टेस्ट भी शामिल
BCCIने हाल ही में खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए यो-यो टेस्ट के साथ ब्रॉन्को टेस्ट भी शामिल किया था. हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि ब्रॉन्को टेस्ट हुआ या नहीं, लेकिन खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट जरूर हुआ और सभी खिलाड़ी पास हो गए.
शुभमन गिल बने एशिया कप के उपकप्तान
शुभमन गिल के लिए यह फिटनेस टेस्ट बेहद अहम था. वह हाल ही में बुखार के कारण दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए थे, जहां उन्हें नॉर्थ जोन की कप्तानी करनी थी. लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में उपकप्तान के रूप में खेलते नजर आएंगे. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित होगा.
अन्य खिलाड़ियों ने भी दिखाई फिटनेस...
रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी बिना किसी परेशानी के फिटनेस टेस्ट पास किया. जायसवाल और सुंदर को एशिया कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करेंगे.


