Today Weather Update: आज भारी बारिश के संकेत, देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से जोर पकड़ लिया है. अगले 24 घंटों में 22 मिमी तक बारिश की संभावना है. नम हवाओं और कम दबाव के कारण झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 सितंबर तक तेज बारिश जारी रहेगी खासकर कानपुर और बुंदेलखंड में.

Today Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. रविवार सुबह से देर शाम तक 6 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्यभर में 22 मिमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. कम दबाव वाले क्षेत्र के बनने और उत्तराखंड व हिमाचल से आ रही नम हवाओं के चलते प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 15 सितंबर तक मानसून की वापसी से पहले पूरे प्रदेश में कई दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. खासतौर पर कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्रों में अगले तीन दिनों के दौरान ज्यादा बारिश दर्ज किए जाने की संभावना है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्रदेश के 26 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. उनके अनुसार 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा, जबकि 3 सितंबर से इसमें थोड़ी कमी आ सकती है.
अनुमानित वर्षा और आंकड़े
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 30 अगस्त तक प्रदेश में कुल 575 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह अनुमानित 588.01 मिमी वर्षा की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत कम है.
कानपुर और बुंदेलखंड:- अगले तीन दिनों में भारी वर्षा की संभावना.
पूर्वी व पश्चिमी यूपी:- नम हवाओं के असर से अगले कई दिनों तक लगातार बारिश.
प्रदेश के अन्य मैदानी क्षेत्र:- मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.


