किंग कोहली की पारी से भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को दी शिकस्त, गिल-हर्षित ने भी दिखाए तेवर
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर नए साल की शानदार शुरुआत की. विराट कोहली की मजबूत पारी, सिराज-राणा की गेंदबाजी और कोहली–गिल की साझेदारी से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

वडोदराः टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत यादगार अंदाज में करते हुए न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से मात दी. वडोदरा के नए कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार खेलते हुए भारतीय टीम ने दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने का मौका दिया. करीब 15 साल बाद वडोदरा लौटी टीम इंडिया ने इस मैदान पर जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने भले ही शतक पूरा न किया हो, लेकिन मजबूत पारी खेलकर जीत की नींव रखी.
न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए. ओपनिंग जोड़ी हेनरी निकल्स और डेवन कॉनवे ने भारतीय गेंदबाजों को शुरुआत में दबाव में डाल दिया. दोनों ने 21 ओवर में 117 रन की साझेदारी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाए. इस साझेदारी ने भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं.
हालांकि, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने इस जोड़ी को तोड़कर मैच में भारत की वापसी कराई. इसके बाद भी डैरिल मिचेल ने एक छोर संभाले रखा और जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया. मिचेल शतक के करीब पहुंचकर 84 रन पर आउट हुए. अंतिम ओवरों में न्यूजीलैंड के निचले क्रम ने तेजी से रन बटोरते हुए स्कोर 300 तक पहुंचाया.
सिराज-राणा की कसी हुई गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज सबसे प्रभावशाली रहे. उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर 2 अहम विकेट झटके और रन गति पर लगाम लगाई. हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी 2-2 सफलताएं मिलीं, जिससे न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर बनाने से चूक गया.
रोहित जल्दी लौटे, कोहली ने संभाली पारी
301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए दो छक्के और कुछ चौके लगाए, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके. कप्तान शुभमन गिल शुरुआत में संभलकर खेले और रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए.
कोहली-गिल की शतकीय साझेदारी
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और आते ही अपने चिर-परिचित अंदाज में चौके लगाने शुरू कर दिए. इस पारी के दौरान कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन भी पूरे किए. कोहली और गिल के बीच 118 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारत को जीत की राह पर ला खड़ा किया. गिल के आउट होने के बाद भी कोहली ने पारी को संभाले रखा.
यादगार जीत और सीरीज में बढ़त
हालांकि कोहली शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी टीम के लिए निर्णायक साबित हुई. अंत में भारतीय बल्लेबाजों ने संयम दिखाते हुए लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज की. नए साल में मिली इस जीत ने टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है और वडोदरा की जनता को भी जश्न मनाने का पूरा मौका मिला.


