आंखों में आंसू, होंठों पर मुस्कान… हार के बाद भी खिलाड़ियों को संभालती रहीं प्रीति जिंटा
विराट कोहली की जीत ने जहां फैन्स को खुश किया, वहीं पंजाब किंग्स की हार ने दिल तोड़ दिया. प्रीति जिंटा का आंखों में आंसू और मुरझाया चेहरा देखकर लोग इमोशनल हो गए. वायरल वीडियो पर फैन्स बोले—आप भी जीत की हकदार थीं, हम आपका दर्द समझ सकते हैं.

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत ने जहां विराट कोहली और उनके फैन्स की आंखें नम कर दीं, वहीं पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया. लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बीच पंजाब किंग्स की हार ने उनके समर्थकों को निराश कर दिया. खासकर टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के लिए ये पल बेहद भावुक कर देने वाला रहा.
मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रीति जिंटा अपनी टीम के खिलाड़ियों के बीच खड़ी हैं. हार का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है. आंखों में आंसू हैं लेकिन वो खिलाड़ियों को हौसला देती मुस्कुरा रही हैं. ये वीडियो फैन्स को झकझोर रहा है. लोग लिख रहे हैं, "हर साल आती हैं, सपोर्ट करती हैं, लेकिन किस्मत साथ नहीं देती."
#PreityZinta has tears in her eyes, as expected. She's heartbroken again. I saw similar visuals in 2014. 💔#RCBvPBKS #IPL #IPL18 #IPL2025 #TATAIPL #Ahmedabad #Final pic.twitter.com/mSG9e1gdKJ
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) June 3, 2025
टीम के हर पल में साथ रहीं प्रीति
प्रीति जिंटा शुरू से ही पंजाब किंग्स के साथ जुड़ी हुई हैं. वो शादी के बाद अमेरिका में शिफ्ट हो गईं, लेकिन हर आईपीएल सीजन में भारत लौटती हैं और अपनी टीम के साथ रहती हैं. चाहे टीम का ऑक्शन हो या मैदान पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना—वो हर जगह मौजूद रहती हैं. इस बार भी उन्होंने पंजाब की जीत पर खूब जश्न मनाया, लेकिन फाइनल में मिली हार ने उनके सपनों को तोड़ दिया.
फैन्स दे रहे हैं प्रीति को हिम्मत
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स प्रीति जिंटा को सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “आपका दर्द समझ सकते हैं, आपने दिल से टीम को संभाला.” दूसरे ने लिखा, “आप ट्रॉफी की हकदार हैं, अगली बार जरूर जीतेंगी.”
फिल्मी पर्दे पर भी दिखेगी प्रीति की वापसी
आईपीएल से दूर अब प्रीति जिंटा दोबारा फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में देखा जाएगा, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा उनके ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म ‘कृष 4’ में भी नजर आने की अटकलें हैं.


