score Card

रेलवे फाटक बना श्मशान: झाबुआ में ट्रक-कार भिड़ंत, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के झाबुआ में मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ. सजेली रेलवे फाटक पर सीमेंट से लदा ट्रक इको कार पर पलट गया. कार में सवार एक ही परिवार के 9 लोग दबकर मौत के शिकार हो गए. सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. पुलिस जांच में जुटी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. थांदला-मेघनगर रोड पर स्थित सजेली रेलवे फाटक के पास एक ट्रक और इको कार की टक्कर में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

यह दर्दनाक घटना रात करीब 2 बजे हुई. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज है और सड़क बेहद खराब स्थिति में है. शादी से लौट रहे परिवार की इको कार जैसे ही फाटक के पास पहुंची, उसी दौरान सीमेंट से लदा एक भारी ट्रक ओवरब्रिज पार कर रहा था. अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह कार पर पलट गया. भारी ट्रक और सीमेंट के बोझ के नीचे दबकर कार में सवार सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक एक ही गांव के, लौट रहे थे शादी से

इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र के पास स्थित शिवगढ़ महुदा गांव के रहने वाले थे. एक मृतक पास के ही दूसरे गांव का निवासी था. ये सभी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. इस घटना से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा गांव शोक में डूब गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम

हादसे की जानकारी मिलते ही थांदला पुलिस, मेघनगर थाने की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को हटाकर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया. सभी शवों को थांदला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

हादसे की वजह: खराब सड़क और भारी ट्रक

स्थानीय लोगों ने बताया कि संजेली रेलवे फाटक के पास की सड़क लंबे समय से जर्जर है. वहीं, हादसे के वक्त ट्रक में सीमेंट की बोरियां लदी थीं, जिससे ट्रक का वजन काफी ज्यादा हो गया था. ओवरब्रिज की चढ़ाई और खराब सड़क की वजह से ड्राइवर ट्रक को नियंत्रित नहीं कर सका और यह भयावह दुर्घटना हो गई.

सरकार से मुआवजे की मांग

गांव वालों और परिजनों ने प्रशासन से हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

calender
04 June 2025, 10:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag