गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहा टीम इंडिया का यह धुरंधर पूर्व ओपनर, सामने आई तारीख
पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन फरवरी के तीसरे सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करेंगे. निजी समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. साथ ही धवन ने विराट कोहली की मेहनत, अनुशासन और मजबूत मानसिकता की सराहना की है.

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि धवन फरवरी महीने में अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह समारोह फरवरी के तीसरे सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में आयोजित किया जाएगा. शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इस खास मौके पर क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
फरवरी में होगी भव्य शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन और सोफी शाइन की शादी एक भव्य लेकिन निजी समारोह में होगी. आयोजन स्थल और कार्यक्रम से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दोनों इस मौके को सादगी और खुशी के साथ मनाना चाहते हैं.
एक करीबी सूत्र ने बताया, “यह शिखर और सोफी दोनों के लिए एक नई शुरुआत है. वे इसे शांत खुशी, कृतज्ञता और अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में सेलिब्रेट करना चाहते हैं.” खास बात यह है कि शिखर धवन खुद शादी की तैयारियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं और हर पहलू पर व्यक्तिगत ध्यान दे रहे हैं.
कैसे शुरू हुई शिखर और सोफी की कहानी?
शिखर धवन और आयरलैंड की नागरिक सोफी शाइन के रिश्ते की चर्चा तब तेज हुई, जब दोनों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान स्टैंड्स में एक साथ देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों की मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा. खबरों के अनुसार, दोनों की पहली मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया. बताया जा रहा है कि यह जोड़ा एक साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे के साथ रह रहा है और अब अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप देने जा रहा है.
पहली शादी
शिखर धवन की यह दूसरी शादी होगी. इससे पहले उनकी शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उन्हें 11 वर्षीय बेटा जोरावर धवन है. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और वर्ष 2023 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद धवन ने अपने निजी जीवन को काफी हद तक निजी रखा, लेकिन अब सोफी शाइन के साथ उनकी नई शुरुआत सुर्खियों में है.
विराट कोहली की तारीफ में बोले धवन
इसी बीच, शिखर धवन ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. धवन ने रणजी ट्रॉफी के दिनों को याद किया, जब विराट उनकी कप्तानी में खेले थे. धवन ने कहा कि विराट में बहुत कम उम्र से ही खेल को लेकर जबरदस्त समझ और भूख थी. उन्होंने उस दिन का जिक्र किया जब विराट अपने पिता के निधन के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे और रन बनाए. धवन के अनुसार, यह घटना विराट के चरित्र, अनुशासन और मानसिक मजबूती को दर्शाती है.


