पावरस्टार के साथ काटा केक...पवन सिंह के जन्मदिन में आई रहस्यमयी हीरोइन, सोशल मीडिया पर तेज हुईं चर्चा
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपना 40वां जन्मदिन लखनऊ में मनाया. जन्मदिन के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे अपनी फिल्म हिरोइन महिमा सिंह के साथ केक काटते नजर आए. महिमा सिंह भोजपुरी फिल्मों में अपना करियर बना रही हैं.

बिहार : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने आज अपना 40वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया. जन्मदिन समारोह लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे. इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी. वीडियो में पवन सिंह अपने जन्मदिन के केक को काटते दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ उनकी नई फिल्म की हिरोइन महिमा सिंह भी हैं. पवन ने महिमा का हाथ पकड़कर केक काटा, जिससे सवाल उठने लगे कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल कौन है.
आपको बता दें कि वीडियो में नजर आ रही महिमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई अभिनेत्री हैं. वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो से की थी. धीरे-धीरे महिमा ने भोजपुरी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई और अब वे अपनी पहली फिल्म में पवन सिंह की हिरोइन के रूप में काम कर रही हैं. वीडियो में उनकी मांग भरी दिख रही है, लेकिन यह शादी का सिंदूर है या शूटिंग के दौरान मेकअप का हिस्सा है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. महिमा और पवन के बीच केवल पेशेवर रिश्ता बताया गया है.
जन्मदिन पर रिलीज हुआ नया गाना
इसके साथ ही आज पवन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उनका नया गाना 'बानी लाइका' भी रिलीज हुआ. इस गाने में महिमा सिंह उनकी हिरोइन हैं और इसे पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. महिमा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनकी ग्लैमरस फोटो और रील्स अक्सर वायरल होती रहती हैं. फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं; कोई इसे मस्ती भरे मूड का हिस्सा बता रहा है तो कोई इसे पवन के नए अंदाज के रूप में देख रहा है.
ये पवन सिंह हैं, भाजपा इन्हें बिहार ( जहां शराब बंद है ) से राज्यसभा का सांसद बनाना चाहती है. भाईसाहब ठीक से बोल नहीं पा रहे, इतनी शरबत पी रखी है. क्या कहा जाए ? @BJP4India #PawanSingh pic.twitter.com/cpPkvyPjZA
— Kislay Gaurav (@kislaygaurav) January 5, 2026
पवन सिंह और पत्नी का विवाद
इस बीच पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है. साल 2025 में ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि पवन अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. पवन ने अपना पक्ष भी रखा. ज्योति ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बीच पवन और महिमा की केमिस्ट्री और उनकी आने वाली फिल्में फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
जन्मदिन फैंस के लिए खुशी का मौका
पवन सिंह का यह जन्मदिन उनके फैंस के लिए सिर्फ खुशी का मौका नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा मुद्दा भी बन गया है. वायरल वीडियो ने उनके निजी जीवन और काम दोनों पर फैंस की नजरें केंद्रित कर दी हैं. पवन के जन्मदिन और महिमा सिंह के साथ उनकी नई फिल्म के कारण फैंस में उत्सुकता और चर्चा का माहौल बना हुआ है.


