score Card

आज 25 सालों के क्रिकेट करियर से... टीम इंडिया के इस पूर्व स्पिनर ने किया सन्यास का ऐलान

पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 सितंबर 2025 को क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने 22 टेस्ट, 36 वनडे, 10 टी20 में 156 विकेट लिए. आईपीएल में 174 विकेट और 3 हैट्रिक उनके नाम हैं. मिश्रा ने 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू किया था. उन्होंने भावुक संदेश में परिवार, कोच और प्रशंसकों का धन्यवाद किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Amit Mishra: पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार, 4 सितंबर 2025 को सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 42 वर्षीय मिश्रा ने अपनी शानदार क्रिकेट यात्रा के दौरान भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले और कुल 156 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी, जहां उन्होंने पांच ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

टेस्ट क्रिकेट में प्रभावशाली शुरुआत

अमित मिश्रा ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने उस मैच में पांच विकेट (5/71) लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कुल मिलाकर 7/106 के आंकड़े दर्ज किए. इस प्रदर्शन की मदद से भारत ने 320 रनों से मैच जीता. मिश्रा ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, जहां उन्होंने तीसरे टी20 मैच में चार ओवर में 1/23 का शानदार प्रदर्शन किया था.

आईपीएल में रिकॉर्ड कायम किया

अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में आठवां सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा, मिश्रा आईपीएल में सबसे अधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने यह कारनामा 2008, 2011 और 2013 में तीन बार किया था, जो उनकी काबिलियत का प्रमाण है.

संन्यास की घोषणा

मिश्रा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "आज 25 सालों के क्रिकेट करियर के बाद मैं इस खेल से विदाई ले रहा हूं. क्रिकेट मेरा पहला प्यार, मेरा शिक्षक और मेरी खुशी का सबसे बड़ा स्रोत रहा है. इस सफर में मैंने गर्व, कठिनाइयां, सीखने और प्रेम के अनगिनत अनुभव प्राप्त किए. मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सहकर्मियों और प्रशंसकों का तहे दिल से आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया." उन्होंने अपने परिवार और साथियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके बिना यह सफर इतना खास नहीं हो पाता. मिश्रा ने कहा कि अब वह उस खेल को कुछ वापस देना चाहते हैं जिसने उन्हें वह बनाया जो वे आज हैं.

टीम इंडिया में योगदान

अमित मिश्रा भारत की 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का अहम हिस्सा थे. इसके अलावा, उन्होंने 2014 के टी20 विश्व कप में 10 विकेट लेकर टीम के उपविजेता बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 2016 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में 18 विकेट लेकर जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी की.

2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खेला था आखिरी मैच

मिश्रा ने IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए एक मैच में एक विकेट लिया था. हालांकि, उन्हें IPL 2025 की नीलामी में जगह नहीं मिली. संन्यास के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मिश्रा विदेशी टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे या पूरी तरह से क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

calender
04 September 2025, 07:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag