IPL 2024: आईपीएल में आज का मैच बेहद खास, RCB की विराट कोहली और इस बल्लेबाज पर रहेगी तीखी नजर

IPL 2024: आईपीएल में देखा जा रहा है कि रजत पाटीदार विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब टीम में जीत पक्का करने की एक खास जिम्मेदारी उनकी भी है.

calender

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में आज का मैच बहुत बेहतरीन होने वाला है. क्योंकि आज एलिमिनेटर मुकाबला है, जिसमें आरसीबी राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने वाली है. इस दरमियान सभी की नगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेगी. जो लगातार इस आईपीएल में अपना जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं. 

विराट का बेहतर प्रदर्शन और आक्रामक पारी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. मगर कोहली के बावजूद एक और बल्लेबाज हैं, जो आरसीबी के लिए बहुत लकी हैं. साल 2022 की बात याद करें तो उस खिलाड़ी ने प्लेऑफ में इनता बेहतर प्रदर्शन किया की आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाए. जिनका नाम है जत पाटीदार.

आरसीबी ने प्लेऑफ में किया कमाल 

आरसीबी की टीम आईपीएल के शुरुआत से ही लगातार मैच हारते दिख रही थी. मगर इन सारे हारों से कुछ अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिला, टीम एक के बाद एक मैच में जब हार रही थी तो उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म हो गई थी. लेकिन देखते ही देखते इस टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. साथ ही तालिका में नंबर चार की कुर्सी अपने नाम कर ली. सीएसके को एक बेहद अहम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराकर अपनी जगह प्लेऑफ में बना ली. वहीं अब इस टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से देखने को मिलेगा.

आज हारने वाली टीम सीधा बाहर 

आज का मैच खास होने के पीछे की वजह एलिमिनेटर है, जो भी टीम आज का मैच हारी वह 6 टीमों की लिस्ट में दर्ज हो जाएगी. जो टीम आज का मैच जीतेगी, सीधे क्वालिफायर 2 में पहुंचा जाएगी. इसके बाद उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. आपको बता दें कि विराट कोहली के अलावा बल्लेबाज रजत पाटीदार पर सभी की नजरें बरकरार रहेगी. क्योंकि साल 2022 में रजत पाटीदार ने कमाल करते हुए 112 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसके बाद टीम की जीत पक्की हो गई थी. 

First Updated : Wednesday, 22 May 2024
Topics :