इधर पाकिस्तान बाहर उधर अमेरिका ने सुपर-8 में ली एंट्री
T20 World Cup 2024, USA vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार (14 जून) को अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन भारी बारिश और गीली पिच के चलते यह मुकाबला रद्द हो गया. इस दौरान मैच के रद्द होने के साथ अमेरिका ने सुपर 8 में एंट्री कर ली. वहीं पाकिस्तान टीम का पत्ता साफ हो गया.

T20 World Cup 2024, USA vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार (14 जून) को अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन भारी बारिश और गीली पिच के चलते यह मुकाबला रद्द हो गया. इस दौरान मैच के रद्द होने के साथ अमेरिका ने सुपर 8 में एंट्री कर ली. वहीं पाकिस्तान टीम का पत्ता साफ हो गया. पाकिस्तान ही नहीं उसके साथ-साथ कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई.
बारिश के चलते पिच इस तरह गीली हो गई थी कि दोनों टीमों के बीच टॉस तक नहीं हो पाया. बता दें कि अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है. यानी अब तक सुपर 8 में छह टीमें पहुंच चुकी हैं और केवल दो स्पॉट बचे हैं.
मैच रद्द होने से दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक
अमेरिका-आयरलैंड के बीच आज होने वाले मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. ऐसे में अमेरिकी टीम के 5 अंक हो गए और वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई. अब पाकिस्तानी टीम 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी लेती है तो भी वह 4 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. हालांकि उस मैच के भी धुलने की पूरी संभावना है.
The fate of Group A is 🔒
— ICC (@ICC) June 14, 2024
USA advance to the Super Eight of the #T20WorldCup 2024 as they share a point each with Ireland 👏#USAvIRE pic.twitter.com/NvlDPT0T0Y
भारत पहले ही बना चुका जगह
भारतीय टीम की बात करें तो वह इस समय ग्रुप-ए की पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर है और वह सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि अमेरिकी टीम 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसने भी सुपर 8 में जगह बना ली है. अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत के हाथों उसे हार मिली थी. पाकिस्तान टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद कनाडा और आयरलैंड है.
आयरलैंड-यूएसए मैच को कराने की खूब की गई मशक्कत
बता दें कि आयरलैंड-यूएसए के बीच मैच को कराने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने काफी मशक्कत की. अंपायर्स ने कई मैदान का निरीक्षण किया. भारतीय समयानुसार जब 10.45 मिनट पर अंपायर निरीक्षण करने आए तो मैच होने की उम्मीदें जगीं. लेकिन फिर थोड़ी ही देर बाद बारिश दोबारा शुरू हो गई. इसके बाद अंपायर्स और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच को रद्द करना का फैसला लिया.
अमेरिका ने हासिल किया ये खिताब
अमेरिका ने सुपर-8 में पहुंचने के साथ ही अपने नाम खास उपलब्धि हासिल कर ली है. ये ऐसा 7वां मौका है जब किसी एसोसिएट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर स्टेज (8/10/12) में जगह बनाई. इससे पहले आयरलैंड (2009), नीदरलैंड्स (2014 और 2022), अफगानिस्तान (2016), नामीबिया (2021) और स्कॉटलैंड (2021) की टीमें यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.