score Card

SA vs SL: दिल्ली की पिच पर कड़ा मुकाबला, आज श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में होगी भिड़त

World Cup 2023: शनिवार को विश्व कप के दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच बांग्लादेश और अ​फगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. वहीं, दूसरा मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • दिल्ली की पिच पर आज दोपहर होगा कड़ा मुकाबला
  • श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में होगी भिड़त

World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 में शनिवार यानी सात अक्टूबर को दो मैच खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. तो दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 2 बजे खेला जाना है. अगर इन दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स और वर्तमान फॉर्म को देखे तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा है. 


दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो टीम ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से वनडे सीरीज जीती है. वही दूसरी और श्रीलंका की टीम एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ सिर्फ 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. वहीं इसके अलावा दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका ने  ज्यादातर मुकाबले जीते हैं. 

पिच की स्थिति और प्लेइंग 11 

इन दोनों ही टीम का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली की पिच की बात करें तो यहाँ बल्लेबाज और गेंदबाज को लगभग बराबर सुविधा मिलती है. वहीं तेज गेंदबाज मिश्रण करके बैट्स्मैन को चकमा देने मे सफल हो सकता है. वहीं स्पिन गेंदबाजों को भी इस फील्ड पर मदद मिल सकती है. आपको बता दें इस स्टेडियम की बाउंड्रीज काफी छोटी है, जिससे बल्लेबाज को रन बानने मे आसानी होती है. यहां का औसत स्कोर कम रहता है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के ज़्यादातर मैच जीतने के चांस होते है. इस मैच के दौरान आज मौसम साफ और तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

श्रीलंका की अनुमानित प्लेइंग—11

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम  निसांका, कुसाल परेरा, लाहिरू कुमारा, दीमुथ, करुणारत्ने, सदिरा समर विक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तिक्षणा, दुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, मथीशा  पथिराना, दिलशान मदुशंका और दुशान हेमंता. 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग—11 

तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी और लुंगी एनगिडी.

calender
07 October 2023, 11:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag