score Card

Reliance : रिलायंस रिटेल के साथ बिजनेस करेगी अबू धाबी की कंपनी, दोनों के बीच जल्द पूरी होगी डील

Reliance Retail : अबू धाबी इनवेस्मेंट अथॉपिटी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 4,966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके डील के तहत एडीआईए को रिलायंस रिटेल में 0.59 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी.

Reliance Retail-ADIA Deal : भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी अपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का लगातार विस्तार कर रहे हैं. कई सेक्टर में उनकी कंपनी अपना बिजनेस कर रही है. इस बीच रिलायंस की एक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) अबू धाबी की एक कंपनी के साथ साझेदारी की है. दरअसल अबू धाबी इनवेस्मेंट अथॉपिटी (ADIA) RRVL में 4,966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके डील के तहत एडीआईए को रिलायंस रिटेल में 0.59 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी. बहुत जल्द यह डील पूरी हो जाएगी.

डील पर बोलीं ईशा अंबानी

डील के संबंध में एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि इस डील में रिलायंस रिटेल की वैल्यू 8.31 लाख करोड़ रुपये लगाई है, जो इसे जो इक्विटी वैल्यू के हिसाब से देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. ADIA के साथ RRVL की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में एक निवेशक के रूप में ADIA के साथ साझेदारी से हम बहुत खुश हैं.

रिटेल सेक्टर में आएगा बदलाव-ईशा

ईशा अंबानी ने कहा कि ADIA के पास ग्लोबल लेवल पर वैल्यू बनाने का दशकों लंबा अनुभव है, जिससे हमारे विजन को लागू करने व भारतीय रिटेल सेक्टर में बदलाव लाने में फायदा होगा. वहीं ADIA के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हमाद शाहवान अल्धाहेरी ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने एक ऐसे बाजार में मजबूत ग्रोथ व क्षमता का प्रदर्शन किया है जो तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा हम रिलायंस ग्रुप के साथ साझेदारी करके और भारत के बढ़ते कंज्यूमर सेक्टर में हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं. दोनों ही कंपनी साथ बिजनेस करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

calender
07 October 2023, 10:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag