score Card

U19 एशिया कप फाइनल में बल्ले से मचाई तबाही, कौन है ये समीर मिन्हास जिसने 172 रन ठोक भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई 'धज्जियां'

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जार रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में बल्लेबाज समीर मिन्हास ने कमाल की पारी खेली. युवा बल्लेबाज ने 113 गेंदों पर 172 रन बनाए और सभी का ध्यान खींचा.

U19 Asia Cup 2025 Final: दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास ने कमाल की पारी खेली. भारत के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा. पाकिस्तान की टीम को मजबूत शुरुआत देने वाले समीर अब पाकिस्तानी क्रिकेट की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं.

फाइनल में धमाकेदार पारी

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन समीर मिन्हास ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ओपनिंग करने उतरे इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 71 गेंदों में शतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए.

कुल 113 गेंद खेलकर समीर 172 रन बनाकर आउट हो गए, क्योंकि दीपेश देवेंद्रन की गेंद पर कनिष्क चौहान ने उनका कैच ले लिया. समीर की इस विस्फोटक पारी की बदौलत पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा.

टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन

समीर का यह पहला बड़ा स्कोर नहीं है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में मलेशिया के खिलाफ उन्होंने नाबाद 177 रन की पारी खेली थी. उस मैच में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 69 रन बनाए. पूरे टूर्नामेंट में समीर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी पाकिस्तान की जीत की बड़ी वजह बनी.

क्रिकेट परिवार से ताल्लुक

समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर 2006 को पाकिस्तान के मुल्तान शहर में हुआ था. वे एक क्रिकेट प्रेमी परिवार से आते हैं. उनके बड़े भाई अराफात मिन्हास पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. अराफात ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. 

समीर दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और लेग ब्रेक गूगली भी फेंकते हैं. घरेलू क्रिकेट में मुल्तान और साउदर्न पंजाब की टीमों से खेल चुके समीर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं.

calender
21 December 2025, 02:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag