2027 विश्वकप में खेलेंगे विराट? दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान, बोले- लंदन में हफ्ते में 3 सेशन प्रैक्टिस करते हैं कोहली

Virat Kohli 2027 World Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा की 2027 वनडे विश्व कप में संभावित वापसी को लेकर चर्चा तेज है. उम्र के बावजूद कोहली की निरंतर तैयारी और दिनेश कार्तिक का समर्थन दिखाता है कि वे अब भी खेल को लेकर गंभीर हैं. दोनों का अनुभव भारतीय टीम के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Virat Kohli 2027 World Cup: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कुछ दूरी बनाई है, लेकिन अगले एकदिवसीय विश्व कप 2027 में उनकी संभावित वापसी को लेकर अटकलें जोरों पर हैं. हालांकि टूर्नामेंट अभी दो साल दूर है, फिर भी चर्चा इस बात पर केंद्रित है कि क्या दोनों दिग्गज खिलाड़ी उस समय तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

उम्र बन रही है चर्चा का विषय

रोहित शर्मा इस समय आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, वहीं विराट कोहली पांचवें स्थान पर काबिज हैं. दोनों मिलकर लगभग 26,000 वनडे रन बना चुके हैं और भारत को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं. लेकिन 2027 तक रोहित 40 साल और कोहली 39 साल के हो जाएंगे, जिससे उनकी फिटनेस और निरंतरता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

कोहली की तैयारी का खुलासा

अनुभवी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने हाल ही में खुलासा किया कि विराट कोहली पूरी गंभीरता से 2027 विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि कोहली ने अपने ब्रेक के दौरान भी अभ्यास करना बंद नहीं किया और लंदन में उन्होंने नियमित रूप से सप्ताह में दो-तीन बार ट्रेनिंग जारी रखी. कार्तिक ने एक इंस्टाग्राम बातचीत में बताया, “विराट उस लंबे ब्रेक के दौरान भी फिटनेस और नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. यह दिखाता है कि वह विश्व कप खेलने को लेकर बेहद गंभीर हैं.”

दबाव में कोहली की मौजूदगी फायदेमंद

कार्तिक ने यह भी कहा कि कोहली का अनुभव और दबाव में खेलने की उनकी आदत टीम इंडिया के लिए बेहद मूल्यवान है. उन्होंने कहा, “कोहली के मैदान पर मौजूद होने से टीम को स्थिरता मिलती है. जब वह होते हैं, तो टीम को आत्मविश्वास मिलता है कि कोई ऐसा है जो बड़े मौकों पर मैच जिता सकता है.”

भारतीय क्रिकेट में बदलाव की दहलीज

भारत की वनडे टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऐसे में रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों से सिर्फ खेल में योगदान ही नहीं, बल्कि युवाओं को मार्गदर्शन देने की भी अपेक्षा की जा रही है. जहां कोहली और रोहित ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है, वहीं वनडे क्रिकेट में उनकी भागीदारी अगले कुछ वर्षों के लिए निर्णायक हो सकती है.

कोहली का सफर अभी खत्म नहीं

भले ही मैदान से थोड़ी दूरी बनी हुई हो, लेकिन कोहली की तैयारियां और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का समर्थन इस बात का संकेत देते हैं कि कोहली अभी भी वनडे क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाने को तैयार हैं. आने वाले वर्षों में उनके अनुभव का लाभ टीम को मिल सकता है. चाहे वह बैटिंग से हो या युवा खिलाड़ियों को गाइड करने से.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag