Virat Kohli: खास अंदाज में खिलाड़यों को पानी पिलाने दौड़े विराट, वीडियो हुआ वायरल
मैच के दरमियां विराट कोहली खिलाडियों के लिए पानी लेकर जाते हैं. वह जिस अंदाज में दौड़ते हुए जा रहे हैं वह बेहद अनोखा है.

Viral: आज यानी शुक्रवार को भारत बनाम बांगलादेश मैच के बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जसमें वह पानी पिलाने के लिए दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडिया इतना वायरल है कि सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्मों पर ट्रेंड करने लगा. वीडियो देख कर लोग कह रहे हैं की वह खेल में रहें या नहीं लेकिन सुर्खियों में जरूर रहते हैं.
दरअसल, शुक्रवार को खेले जा रहे भारत और बांगलादेश मैच में विराट कोहली समेत 5 खलाड़ी रेस्ट पर हैं. इसी बीच मैच के दरमियां विराट कोहली खिलाडियों के लिए पानी लेकर जाते हैं. वह जिस अंदाज में दौड़ते हुए जा रहे हैं वह बेहद अनोखा है. उनकी बनावटी और अनोखी दौड़ के देखकर किसी को भी हंसी आ जाए.
Virat Kohli - What a fantastic character.
He is enjoying each & every moment. pic.twitter.com/EVAHXmM8m1— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023
वायरल वीडियो में मोहम्मद सिराज भी दिख रहे हैं जो कोहली के पीछे पानी की बोतलें लेकर दौड रहे हैं. दरअसल, सिराज पानी लेकर जा ही रहे थे की तभी कोहली भी निकल पड़ते हैं मैदान में मौजूद खिलाड़यों को पानी पिलाने के लिए. उनके इस अंदाज पर उनके फैंस ये भी कह रहे हैं कि इतना एचीव करने के बाद भी उनका यह अंदाज उनके बड़े व्यक्तित्व को दर्शाता है.
बता दें कि एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत इस एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ 17 सितंबर को खेलेगा.


