विराट के भतीजे आर्यवीर की डीपीएल में एंट्री, सहवाग के बेटों से होगा मुकाबला
विराट कोहली भले ही इन दिनों क्रिकेट से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अब उनके परिवार से एक और युवा चेहरा मैदान में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है. उनका भतीजा जल्द ही प्रोफेशनल क्रिकेट में अपना हुनर दिखाते नजर आ सकता है. आइए जानते हैं कौन है विराट कोहली का भतीजा और किस बड़ी लीग में वह खेलते हुए दिखाई देगा.

भले ही विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन अब उनके परिवार से एक और युवा क्रिकेटर मैदान पर चमकने को तैयार है. विराट के भतीजे आर्यवीर कोहली जल्द ही दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. आगामी 2 और 3 जुलाई को होने वाली डीपीएल नीलामी में कई उभरते सितारे शामिल हो रहे हैं, जिनमें आर्यवीर भी प्रमुख नाम हैं.
लेग स्पिनर हैं आर्यवीर कोहली
आर्यवीर कोहली एक लेग स्पिनर हैं और अपने चाचा की तरह बल्लेबाज नहीं, बल्कि गेंदबाज के रूप में पहचान बना रहे हैं. वह वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस सीजन उन्हें सी कैटेगिरी में रखा गया है. पिछले वर्ष उन्होंने दिल्ली अंडर-16 टीम में रजिस्ट्रेशन कराया था. पहले वे अक्सर विराट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में नजर आते थे, लेकिन अब वे अपनी पहचान खुद बनाने मैदान पर उतरेंगे.
दिल्ली प्रीमियर लीग में इस बार वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे भी भाग लेंगे. उनके बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग, अंडर-19 टीम के खिलाड़ी हैं. उन्होंने हाल ही में मेघालय के खिलाफ 297 रनों की पारी खेली थी. उन्हें कैटेगिरी बी में रखा गया है. वहीं उनके छोटे बेटे वेदांत सहवाग, अंडर-16 टीम में खेलते हैं. वेदांत ऑफ स्पिनर हैं और उन्हें भी बी कैटेगिरी में शामिल किया गया है.
डीपीएल में इस बार दो नई टीमें
इस बार डीपीएल में दो नई टीमों के जुड़ने से प्रतियोगिता और रोचक होगी. पहले से मौजूद छह टीमों के साथ अब आउटर दिल्ली और नई दिल्ली की फ्रेंचाइज़ी भी शामिल होंगी. पिछले सीजन में प्रियांश आर्या ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया था और इसके दम पर उन्हें आईपीएल में 3.80 करोड़ की डील मिली थी. यही कारण है कि इस लीग को उभरते खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच माना जा रहा है.


