score Card

स्टोक्स के बाद किसे मिलनी चाहिए इंग्लैंड की कमान? जानिए माइकल वॉन ने ओली पोप का पत्ता काट किसका नाम सुझाया

माइकल वॉन ने हैरी ब्रूक को भविष्य का कप्तान बताते हुए कहा कि उनमें नैसर्गिक नेतृत्व क्षमता है. बेन स्टोक्स की चोट के चलते वॉन ने ब्रूक को ओली पोप से बेहतर विकल्प माना है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक में नेतृत्व की स्वाभाविक क्षमता है और वह भविष्य में बेन स्टोक्स के बाद टीम की कमान संभालने के सही दावेदार हो सकते हैं. भारत के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट के चौथे दिन ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया, जिसने उनकी नेतृत्व क्षमता को भी उजागर किया.

मौजूदा उपकप्तान ओली पोप बेहतरीन खिलाड़ी

वॉन का मानना है कि मौजूदा उपकप्तान ओली पोप बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि एक अच्छा उपकप्तान हमेशा अच्छा कप्तान भी हो. उन्होंने कहा कि पोप उपयोगी सुझाव देने में सक्षम हैं, लेकिन कप्तानी के लिए जरूरी दूरदृष्टि और रणनीतिक सोच ब्रूक में ज़्यादा दिखती है. वॉन ने उदाहरण देते हुए कहा कि मार्कस ट्रेसकोथिक एक शानदार उपकप्तान थे, लेकिन उनमें कप्तान जैसी सूझबूझ नहीं थी.

फिलहाल बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में पोप इंग्लैंड की अगुवाई कर रहे हैं. बीते साल स्टोक्स के चोटिल होने पर भी पोप ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. वॉन का कहना है कि वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इंग्लैंड के लिए वह सबसे बेहतर कप्तान की तलाश में हैं और ब्रूक उनमें फिट बैठते हैं.

बेन स्टोक्स ने श्रृंखला में 17 विकेट झटके 

बेन स्टोक्स ने इस श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट झटके और 304 रन बनाए. हालांकि तीसरे दिन उन्हें कंधे में खिंचाव आया और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए, लेकिन टीम की हालत बिगड़ते देख वह फिर से क्रीज पर लौटे और 141 रनों की जबरदस्त पारी खेली. चौथे दिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की, लेकिन अंतिम दिन खुद गेंद संभाली और 11 ओवर में 33 रन देकर केएल राहुल को आउट किया. लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में लंबे स्पैल की वजह से उनके कंधे में मांसपेशियों की चोट बढ़ गई है.

calender
04 August 2025, 03:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag