score Card

WPL 2025 का आगाज! पहले मैच में गुजरात जायंट्स और RCB आमने-सामने, जानें कब और कहां देखें लाइव

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का रोमांचक आगाज होने जा रहा है और पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. फैंस के लिए यह मुकाबला बेहद खास होगा क्योंकि WPL 2025 इस बार चार अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का रोमांच 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जहां गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने खिताब की रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, और मैच चार अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे.

इस बार का WPL क्यों है खास?WPL 2025 पहली बार लखनऊ, वडोदरा, बेंगलुरु और मुंबई में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी देखने को मिलेगी, लेकिन इसके बावजूद प्रतियोगिता बेहद रोमांचक होने वाली है.

WPL 2025 शेड्यूल और लोकेशन

पहला चरण: वडोदरा (6 मैच)

दूसरा चरण: बेंगलुरु (8 मैच)

तीसरा चरण: लखनऊ (4 मैच)

चौथा चरण: मुंबई (4 मैच)

फाइनल: 15 मार्च, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

WPL 2025 की टीमें और स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

कप्तान: स्मृति मंधानाटीम: एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज, हीथर ग्राहम, किम गर्थ, चार्ली डीन, जाग्रवी पवार आदि.गैरमौजूद खिलाड़ी: सोफी डिवाइन, केट क्रॉस, सोफी मोलिनक्स, आशा सोभाना

मुंबई इंडियंस (MI)

कप्तान: हरमनप्रीत कौरटीम: अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, नादिन डी क्लार्क आदि.गैरमौजूद खिलाड़ी: पूजा वस्त्रकार

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

कप्तान: मेग लैनिंगटीम: ऐलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, एनाबेल सदरलैंड आदि.

यूपी वारियर्स (UPW)

कप्तान: दीप्ति शर्माटीम: ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ आदि.गैरमौजूद खिलाड़ी: एलिसा हीली

गुजरात जायंट्स (GG)

कप्तान: एशले गार्डनरटीम: बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, डींड्रा डॉटिन आदि.

WPL 2025 के मैच कब और कहां देखें?

मैच टाइमिंग: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

ब्रॉडकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी+ हॉटस्टार

इस बार कौन-कौन से युवा सितारे चमक सकते हैं?

भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम की कई खिलाड़ी इस बार WPL 2025 में खेलती नजर आएंगी. निकी प्रसाद (दिल्ली कैपिटल्स), परुनिका सिसोदिया (मुंबई इंडियंस), शबनम शकील (गुजरात जायंट्स), वीजे जोशीथा (RCB) और जी कमलिनी (मुंबई इंडियंस) कुछ ऐसे नाम हैं जिनपर सबकी नजरें होंगी.

नए कप्तान और बदलाव

यूपी वारियर्स ने एलिसा हीली की जगह दीप्ति शर्मा को कप्तान बनाया. वहीं गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी की जगह एश गार्डनर को नया कप्तान नियुक्त किया है. ऐसे में फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सभी की निगाहें इस बार की नई रणनीतियों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर है.

calender
14 February 2025, 09:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag