score Card

आज WPL 2026 का मेगा ऑक्शन: 41.10 करोड़ रुपए में 73 खिलाड़ियों की बदल जाएगी किस्मत

महिला प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन आज होने जा रहा है, और क्रिकेट फैंस के लिए ये दिन किसी त्योहार से कम नहीं. आज कुल 277 धुरंधर महिला क्रिकेटर अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरेंगी. भारत से लेकर विदेशों तक की बेस्ट टैलेंट यहां मौजूद होंगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट लवर्स की निगाहें आज नई दिल्ली पर टिकी होंगी, जहां वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है. इस बार कुल 277 महिला खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन मात्र 73 स्लॉट ही भरने हैं. ऐसे में बोली के दौरान टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

इस सीजन से पहले कई फ्रेंचाइजियों ने अपने कुछ बड़े नामों को रिलीज कर सबको चौंका दिया था. अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि किस टीम के पास कितनी पर्स वैल्यू है और किन खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लग सकती हैं.

किस टीम के पर्स में कितना पैसा?

ऑक्शन टेबल पर इस बार यूपी वारियर्स सबसे मजबूत पर्स के साथ उतर रही है.

  • यूपी वारियर्स – ₹14.5 करोड़

  • गुजरात जायंट्स – ₹9 करोड़

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – ₹6.15 करोड़

  • मुंबई इंडियंस – ₹5.75 करोड़

  • दिल्ली कैपिटल्स – ₹5.7 करोड़

ये आंकड़े बताते हैं कि किस टीम के पास बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने का सबसे ज्यादा मौका होगा.

किस टीम को कितने स्लॉट भरने हैं?

इस ऑक्शन में खाली स्लॉट भी टीमों की रणनीति तय करेंगे.

  • यूपी वारियर्स – 17 स्लॉट (5 विदेशी अनिवार्य)

  • गुजरात जायंट्स – 16 स्लॉट (5 विदेशी)

  • RCB – 14 स्लॉट (4 विदेशी)

  • दिल्ली कैपिटल्स – 13 स्लॉट (4 विदेशी)

  • मुंबई इंडियंस – 13 स्लॉट (4 विदेशी)

यूपी और गुजरात अपनी टीम को लगभग आधा पुनर्गठित करने उतरेंगी, इसलिए इनकी बोली सबसे ज्यादा आक्रामक रहने के उम्मीद हैं.

किन मार्की खिलाड़ियों पर बरस सकती है जमकर बोली?

WPL ऑक्शन 2026 में कई स्टार और उभरती क्रिकेटर्स पर भारी पैसा लगने की उम्मीद है. इन नामों पर टीमों की नजरें टिकी होंगी:-

भारत: दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देओल, स्नेह राणा

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन, अमेलिया केर

इंग्लैंड: सोफी एक्लेस्टोन

calender
27 November 2025, 10:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag