WTC Final: क्या भारत को मिलेगा फाइनल खेलने का मौका? जानें प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया का हाल
WTC Final: ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही अब भारतीय टीम की लगातार तीसरे टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद और बढ़ गई है. वहीं प्वाइंट टेबल की बात करें तो भारतीय टीम इस समय नंबर वन पर है.
WTC Final: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं हो पाया था. पहले दिन केवल 35 ओवर ही फेंके गए थे. चौथे और पांचवे दिन शानदार खेल दिखाते हुए भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत से भारत के लगातार तीसरे टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद और बढ़ गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब सवाल यह है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कितना आगे है. अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता, तो भारत को बाकी 8 मैचों में से 5 जीतने की जरूरत होती. लेकिन भारत की जीत ने फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है.
भारत इस तरह बना सकता है फाइनल में जगह
दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराने के बाद, भारत के 74.27 अंक हो गए हैं. भारत ने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है, 2 में हार का सामना किया और 1 ड्रॉ रहा. अब भारत को 8 टेस्ट मैच खेलने हैं—3 न्यूजीलैंड के खिलाफ और 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. ऐसे में अगर भारत 3 और मैच जीत लेता है, तो उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा.
'भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है'
भारत को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है, इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया जाना है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल
प्वाइंट टेबल की बात करें, तो भारत नंबर वन पर है, जिसके 11 मैचों में 74.27 अंक हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 12 मैचों में 62.5 अंक हैं. तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसके 9 मैचों में 55.55 अंक हैं. चौथे पर इंग्लैंड है, जिसके 16 मैचों में 42.19 अंक हैं. और पांचवें स्थान पर बांग्लादेश है, जिसके 8 मैचों में 30.55 अंक हैं.