score Card

'हैदराबाद में बिजनेस, इंस्टाग्राम पर दोस्ती', नकली जज ने असली जज को प्रेम जाल में फंसाया, पोल खुली तो देने लगा अंडरवर्ल्ड धमकी

महाराष्ट्र के युवक ने खुद को जज बताकर मेरठ की महिला जज से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. आरोप है कि दोस्ती के बाद युवक जबरन शादी का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर बर्बाद करने की धमकी देकर डराने लगा. पीड़िता जज की मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसपर शायद ही आप यकीन करें. यहां एक .जज को ही झांसे में ले लिया गया. दरअसल, .जज के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे .ने एसेप्ट कर लिया. युवक के बायो में सिविल जज लिखा था, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई. 

रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने अपना खुद का हैदराबाद में बड़ा बिजनेस बताया. महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. वह बेटी से मिलने लालबत्ती की गाड़ी में मेरठ आया था. माता-पिता से मिलवाने की झूठी बात कहकर उसे दिल्ली भी बुलाया. जब उसकी सच्चाई पता चली और शादी करने से मना किया तो आरोपी ने उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी. न्यायालय परिसर तक भी उसका पीछा करते हुए पहुंच गया. अब आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम कर रहा है.

इंस्टाग्राम पर आई फ्रेंड रिक्वेस्ट

महिला जज की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जज की मां ने रिपोर्ट में बताया- कुछ समय पूर्व उनकी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी पर हिमांशु नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. आरोपी ने खुद को सिविल जज लिखा हुआ था. 14 दिसंबर को उसने बताया कि वह हैदराबाद में बड़ा बिजनेसमैन है. बेटी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.

उसने उनकी बेटी का बायोडाटा मांगा. जिसके बाद उन्होंने बायोडाटा WhatsApp पर भेज दिया. इसके बाद आरोपी ने उनकी बेटी को हैदराबाद और मुंबई आने के लिए कहा. आरोपी ने अपने व्यवसाय से संबंधित कागजात और वीडियो भेजे. 21 दिसंबर 2024 को उसने अपना बायोडाटा भेजा, जिस पर हिमालय मारुति देवकते नाम अंकित था.

परिजनों को साथ नहीं लाया

महिला जज की मां के अनुसार, आरोपी ने तब बताया कि हिमांशु व हिमालय दोनों ही उसके नाम हैं. 27 दिसंबर को मिलान के लिए कुंडली मांगी. 28 दिसंबर को बेटी को वीडियो कॉल करके बोला, वह मेरठ आ रहा है. 29 दिसंबर की रात 8:30 बजे बेटी को कॉल करके बताया कि वह मेरठ आ गया है. बेटी उससे मिलने गई तो उसके माता-पिता साथ नहीं थे. इस कारण उनकी बेटी उससे कैफे में मिली. वहां पर हिमांशु ने बेटी की फोटो खींची कि अपने माता-पिता को भेजेगा. 30 दिसंबर को हिमांशु ने अपने माता-पिता के आने की बात कहकर उनकी बेटी को दिल्ली बुलाया.

घर भी आ धमका आरोपी

परिजनों की अनुमति लेकर उनकी बेटी उसके माता-पिता से मिलने चली गई. कनॉट प्लेस में एक कैफे पर पहुंची तो वहां केवल हिमांशु था. काफी देर इंतजार करने के बाद भी उसके माता-पिता नहीं आए तो वह अपनी गाड़ी से उसे यूपी सदन छोड़ने जाने लगा. यूपी सदन पहुंचकर उनकी बेटी ने शादी से मना कर दिया तो आरोपी र्दुव्यवहार करने लगा.

उनकी बेटी किसी तरह यूपी सदन के अंदर कमरे में चली गई, कुछ देर बाद आरोपी के जाने पर उनकी बेटी ने टैक्सी मंगाई और अपने आवास पर आ गई. इसके बाद 31 दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे हिमांशु उनके घर आ गया. जब बेटी ने उसे वहां से जाने को कहा तो वो उसे धमकाने लगा. धमकी दी कि उसके राजनेता और अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. यदि उसके साथ महाराष्ट्र नहीं चली तो उठवा लेगा. काफी हंगामा करने के बाद आरोपी चला गया. जज की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

50 लाख रुपये की कर रहा मांग

आरोपी अब उनकी पुत्री के बैच के अधिकारियों के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम आईडी पर मेसेज कर बदनाम कर रहा है. मेसेज में लिख रहा है कि उनके दामाद के खाते में डेढ़ करोड़ रुपये डाले हैं और लड़की को भी 50 लाख रुपये दिए हैं. अब उसे 50 लाख रुपये चाहिए.

calender
17 January 2025, 04:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag