score Card

अजमेर जाते वक्त फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे पूर्व सीएम

Farooq Abdullah:

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार हादसे का शिकार हो गई. जब फारूक अब्दुल्ला अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. शुक्रवार दोपहर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा में यह हादसा हुआ. 

नीलगाय से टकराई कार

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट कार दिल्ली पुलिस की थी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक नीलगाय अचानक सड़क पर आ गई, जिससे एस्कॉर्ट वाहन टकरा गया. हादसे में कार को नुकसान हुआ, लेकिन फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है. 

NHAI की लापरवाही और वीआईपी सुरक्षा में सेंध

बताया जा रहा है कि इस हादसे में दिल्ली पुलिस के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें हल्की चोटें आईं और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर वीआईपी सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है, साथ ही NHAI की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. एक्सप्रेसवे को सुरक्षित बताया गया था, लेकिन गाय जैसे जानवर के सड़क पर आने से एक्सप्रेसवे की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. घटना के बाद से ही एक्सप्रेसवे की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है.

calender
17 January 2025, 04:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag