सैफ अली खान की जान की दुश्मन बनी बिल्डिंग की सुरक्षा, जांच में सामने आई खामियां
Saif Ali Khan Attacked: जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि जिस सोसाइटी में सैफ अली खान रहते हैं, वहां की सिक्योरिटी काफी कमजोर है. विजिटर को ट्रैक करने के लिए लॉगबुक भी नहीं था.

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से अब कुछ नई बातें सामने आ रही हैं. बांद्रा जैसे सुरक्षित इलाके में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है. जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि उस सोसाइटी के फ्लैट या एंट्री गेट पर कोई प्राइवेट गार्ड नहीं था और न ही विजिटर्स को ट्रैक करने के लिए कोई रजिस्टर लॉगबुक थी.
न प्राइवेट गार्ड, न विजिटर बुक
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा, "यह हैरान करने वाली बात है कि इतने हाई प्रोफाइल कपल के पास कोई सिक्योरिटी व्यवस्था नहीं थी. यह घटना न सिर्फ उनके लिए बल्कि समाज में इस तरह के लोगों के लिए भी खतरे की बात है." बांद्रा पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए सात क्राइम ब्रांच टीमें और कुल दस टीमें बनाकर तलाशी अभियान शुरू किया है. यह माना जा रहा है कि संदिग्ध दीवार फांदकर इमारत में घुसा था.
सैफ अली खान का हेल्थ बुलेटिन
लीलावती अस्पताल ने शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को सैफ अली खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया. अस्पताल ने बताया कि सैफ को अब आइसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है और वह अब खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों ने कहा कि अगर चाकू उनकी रीढ़ में दो मिलीमीटर और अंदर जाता, तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था.
सैफ अली खान के घर में सुरक्षा की कमी
डॉक्टर ने बताया, "आज सैफ से मिलने के लिए आगंतुकों को अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि वह आराम कर रहे हैं. चाकू के घावों के कारण उन्हें पूरी तरह आराम की जरूरत है और पीठ पर आए घाव का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि संक्रमण का खतरा हो सकता है."


