'मैं कहीं नहीं भागा...', AAP का दावा, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
Delhi News: ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दिल्ली पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, जबकि AAP ने दावा किया है कि खान कहीं फरार नहीं हुए हैं और अपने क्षेत्र में ही मौजूद हैं. इस बीच, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर खुद को झूठे मामले में फंसाने की साजिश का आरोप लगाया है.

Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि वह कहीं फरार नहीं हुए हैं, बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं. साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहे हैं.
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान की तलाश तेज कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनका मोबाइल फोन मीठापुर इलाके में बंद पाया गया, जो दक्षिण-पूर्व दिल्ली में स्थित है. पुलिस ने उनके घर पर दबिश भी दी, लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका.
अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को पत्र लिखा- AAP
AAP का कहना है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने पत्र में लिखा है, "मैं अपनी विधानसभा में ही हूं, मैं कहीं नहीं भागा. दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी, वह पहले से ही जमानत पर था. जब उसने कागजात दिखाए तो अपनी गलती छिपाने के लिए पुलिस मुझे फंसाने लगी."
दिल्ली पुलिस का बयान – "आरोपी को पेश होना चाहिए"
दिल्ली पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें उन पर पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई, धक्का-मुक्की और धमकाने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, "जहां कहीं भी अमानतुल्लाह खान हैं, उन्हें कानून के सामने पेश होना चाहिए."
बीजेपी का हमला – "अमानतुल्लाह अपराधी मानसिकता के व्यक्ति"
दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "अमानतुल्लाह खान ने एक अपराधी को बचाने की कोशिश क्यों की? वह अपराधी मानसिकता के व्यक्ति हैं, लेकिन इस बार उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा."
FIR में क्या है?
एफआईआर के मुताबिक, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम जामिया इलाके में एक वांटेड अपराधी शावेज़ को पकड़ने गई थी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था, लेकिन तभी अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस से भिड़ गए.
उन्होंने क्राइम ब्रांच टीम से कहा, "तुम्हारी यहां आने की हिम्मत कैसे हुई?"
आरोप है कि उन्होंने कहा, "मैं ऐसी पुलिस और कोर्ट को कुछ नहीं मानता."
इसके बाद, अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, हाथापाई की और एक पुलिसकर्मी का आई-कार्ड छीन लिया.
क्या आगे होगा?
इस पूरे मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. जहां AAP अपने विधायक के बचाव में खड़ी है, वहीं बीजेपी इस मुद्दे को लेकर आक्रामक हो गई है. अब देखना यह होगा कि अमानतुल्लाह खान कब तक सामने आते हैं और इस विवाद का क्या अंजाम होता है.


