बेंगलुरु एयरपोर्ट पर Air India को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Air India Bomb Threat: कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. यह धमकी दो दिन पहले ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Air India Bomb Threat: कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. यह धमकी ई-मेल के जरिए दो दिन पहले दी गई थी. इस घटना के बाद संबंधित अधिकारियों ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस बीच, मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से पहले उनके विमान को धमकी भरा कॉल मिलने की खबर सामने आई. इस सिलसिले में मुंबई के चेंबूर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बम की धमकी
उत्तर-पूर्व बेंगलुरु के डीसीपी साजिथ वीजे ने बताया कि दो दिन पहले एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी. इस धमकी के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी और मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाए गए.
मुंबई में प्रधानमंत्री के विमान पर हमले की धमकी
मुंबई पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि 11 फरवरी को पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आई, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक विदेश दौरे के दौरान उनके विमान पर आतंकवादी हमला हो सकता है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई.
चेंबूर से एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने बताया कि धमकी भरे कॉल की जांच के दौरान एक व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है. हालांकि, जांच एजेंसियां इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं.


