score Card

'भतीजे को मेरा प्यार...', तेजस्वी बने पिता को घर से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने भेजा पहला संदेश

तेजप्रताप यादव ने राजद से निष्कासन के दो दिन बाद भाई तेजस्वी यादव को बेटे के जन्म की बधाई दी. इससे पहले उनके फेसबुक पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें उन्होंने एक महिला संग 12 साल पुराने रिश्ते का दावा किया. बाद में इसे हैकिंग बताया, लेकिन लालू यादव ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया. तेजस्वी ने संतुलित प्रतिक्रिया दी जबकि रोहिणी आचार्य ने अप्रत्यक्ष टिप्पणी की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासन के दो दिन बाद तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को उनके पुत्र के जन्म पर बधाई दी. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, "बांके बिहारी जी की कृपा से मुझे चाचा बनने का सौभाग्य मिला है. छोटे भाई तेजस्वी यादव और भाभी राजश्री को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. भतीजे को प्यार और आशीर्वाद." यह बधाई ऐसे समय में आई जब राजद परिवार आंतरिक कलह से जूझ रहा है. तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री यादव ने हाल ही में एक पुत्र को जन्म दिया है. इससे पहले दोनों की एक बेटी, कात्यायनी, भी है.

फेसबुक पोस्ट ने खड़ा किया विवाद

कुछ दिन पहले तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई, जिसने पूरे राजनीतिक और पारिवारिक हलकों में हलचल मचा दी. इस पोस्ट में एक महिला के साथ तेजप्रताप की तस्वीर साझा की गई थी. पोस्ट में दावा किया गया था कि उस महिला का नाम अनुष्का यादव है और वह पिछले 12 वर्षों से तेजप्रताप के साथ रिश्ते में हैं. पोस्ट में लिखा था, "मैं तेजप्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में जो लड़की मेरे साथ है, वह अनुष्का यादव है. हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और बेहद प्यार करते हैं. अब मैं यह बात सार्वजनिक करना चाहता हूं."

सवालों में घिरा निजी जीवन

इस पोस्ट के बाद एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ – जब वह पहले से ही रिश्ते में थे तो उन्होंने 2018 में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी क्यों की? शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और तलाक की प्रक्रिया जारी है. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस को जन्म दिया. आलोचकों ने तेजप्रताप के निजी जीवन के फैसलों पर सवाल उठाए और उनके आचरण को 'गैर-जिम्मेदाराना' करार दिया.

हैकिंग का दावा और सफाई

तेजप्रताप यादव ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मेरा सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है और मेरी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है." हालांकि, यह स्पष्टीकरण राजनीतिक नुकसान को रोक नहीं सका. अगले ही दिन लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का फैसला सुना दिया.

लालू यादव की सख्त टिप्पणी

राजद संरक्षक लालू यादव ने बेटे को बाहर का रास्ता दिखाते हुए कहा कि तेजप्रताप का आचरण पार्टी के मूल्यों और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है. उन्होंने कहा, "बड़े बेटे की गतिविधियाँ और सार्वजनिक व्यवहार पार्टी और परिवार की गरिमा के अनुकूल नहीं हैं. ऐसे में उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से बाहर किया जाता है." यह निर्णय यह भी स्पष्ट करता है कि अब तेजप्रताप की न तो पार्टी में और न ही परिवार की राजनीति में कोई भूमिका होगी.

तेजस्वी की सधी प्रतिक्रिया

इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने संयमित प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति को अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है. वह वयस्क हैं और अपने निर्णय के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन कुछ सीमाएं होती हैं जिनका पालन आवश्यक है. पार्टी प्रमुख ने स्थिति स्पष्ट कर दी है." तेजस्वी की यह प्रतिक्रिया पार्टी में अनुशासन और पारिवारिक मर्यादा दोनों के बीच संतुलन साधने की कोशिश के रूप में देखी गई.

रोहिणी आचार्य का अप्रत्यक्ष कटाक्ष

लालू यादव की बेटी और तेजप्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर कहा कि जो लोग परिवार, पालन-पोषण और मर्यादा का ध्यान रखते हैं, उन्हें कभी सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती. यह टिप्पणी अप्रत्यक्ष रूप से तेजप्रताप के हालिया व्यवहार पर निशाना समझी गई.

calender
27 May 2025, 05:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag