score Card

'न कानून बचा, न व्यवस्था' — अखिलेश यादव का तीखा हमला योगी सरकार पर

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में बिजली संकट को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जनता बेहाल है और जगह-जगह अघोषित बिजली कटौती हो रही है. इसका असर किसानों की फसलों पर भी पड़ रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमाती नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फर्रुखाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और महिलाएं-बेटियां तक सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध और असुरक्षा के माहौल के लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि हर विभाग में लूट-खसोट मची हुई है, लेकिन शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल प्रचार और झूठे दावों में व्यस्त है, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है.

बिजली संकट पर सरकार को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बिजली संकट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में जनता बेहाल है, लेकिन सरकार के पास कोई समाधान नहीं है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने बीते नौ वर्षों में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा, “एक भी अतिरिक्त यूनिट बिजली पैदा नहीं की गई है.” इसके चलते गांवों-कस्बों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिससे किसानों की फसलें तक प्रभावित हो रही हैं.

किसान और बेरोजगारी को लेकर जताई चिंता

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की उपज की खरीद में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है. किसान सरकारी दरों पर गेहूं और धान बेचने में असमर्थ हैं. वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही और सरकार प्राइवेटाइजेशन की राह पर चलते हुए आरक्षण प्रणाली को कमजोर कर रही है. इससे पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्ग के युवा सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं.

विमान हादसे की जांच की मांग

कन्नौज में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि जब तकनीक इतनी उन्नत है तो इतनी बड़ी दुर्घटना कैसे हुई? उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि रिपोर्ट आने पर ही वास्तविक सच्चाई सामने आ पाएगी. साथ ही उन्होंने ईश्वर से ऐसी घटनाएं दोबारा न होने की प्रार्थना भी की.

बदलाव का समय आ गया है: सपा

समाजवादी पार्टी इन दिनों राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान चला रही है. पार्टी का कहना है कि अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और सपा एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभरेगी. अखिलेश यादव के बयानों से साफ है कि आगामी चुनावों को लेकर पार्टी मुद्दों की राजनीति को केंद्र में रखकर आगे बढ़ रही है.

calender
15 June 2025, 10:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag