score Card

'इसमें किसी की गलती नहीं', कोटा में एक और NEET के छात्र ने किया सुसाइड, इस साल का यह 11वां मामला

पुलिस के अनुसार, छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपील की है कि उसका नाम, फोटो या उसके परिवार के बारे में कोई भी जानकारी मीडिया में साझा न की जाए. नोट में लिखा है, "मैं यह कदम उठा रहा हूं. इसमें किसी की गलती नहीं है. यह NEET परीक्षा की वजह से नहीं है."

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के कोटा में नीट (NEET) की तैयारी कर रहे एक छात्र ने सोमवार सुबह सुसाइड कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, मृतक बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था और कुन्हाड़ी इलाके में अपने हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि छात्र पिछले एक साल से कोटा में तैयारी कर रहा था और कुछ ही दिनों में उसकी परीक्षा होने वाली थी. 

नीट परीक्षा नहीं वजह

पुलिस के अनुसार, छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपील की है कि उसका नाम, फोटो या उसके परिवार के बारे में कोई भी जानकारी मीडिया में साझा न की जाए. नोट में लिखा है, "मैं यह कदम उठा रहा हूं. इसमें किसी की गलती नहीं है. यह NEET परीक्षा की वजह से नहीं है."

कुन्हाड़ी थाने के सीआई अरविंद भारद्वाज ने पुष्टि की कि घटना 21 अप्रैल को सुबह 6 बजे के आसपास हुई. छात्र द्वारा दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर छात्रावास मालिक ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने दरवाज़ा तोड़ा और छात्र को छत के पंखे के हुक से रस्सी से लटका हुआ पाया. 

दोस्तों के साथ किया था डिनर

पुलिस ने आगे बताया कि छात्र ने पिछली रात दोस्तों के साथ डिनर किया था और बाद में सुबह-सुबह अपनी बहन को मैसेज किया. मैसेज से चिंतित होकर उसने हॉस्टल मैनेजर को सूचित किया, जिसके बाद घटना सामने आई. पुलिस ने बताया कि शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और उसके परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. 

इस साल आत्महत्या का 11वां मामला

यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि कोचिंग हब के रूप में मशहूर इस शहर में इस साल यह ग्यारहवीं छात्र आत्महत्या थी. अकेले जनवरी के महीने में छह कोचिंग छात्रों, पांच JEE, एक NEET ने आत्महत्या कर ली. 2024 में कोटा में सत्रह कोचिंग छात्रों की आत्महत्या से मृत्यु हो सकती है.
 

calender
22 April 2025, 03:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag